Vikram Gokhale Passes Away: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, याद कर फैंस की आंखें हुईं नम

Vikram Gokhale Passes Away: बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखाने वाले अभिनेता विक्रम गोखले का 26 नवंबर दोपहर पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया है। गोखले 77 साल की उम्र में मल्टिपल ऑर्गन फेलियर होने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
साभार- India Today
साभार- India Today

Vikram Gokhale Passes Away: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले अब हमारे बीच नहीं रहे। शनिवार दोपहर पुणे में 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार हार गया ये कलाकार

उनके निधन की खबर से कुछ समय पहले ही अस्पताल ने एक हेल्थ अपडेट शेयर किया था। जिसमें कहा गया था कि उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। विक्रम गोखले को दिल और किडनी की समस्या थी जिसके कारण उन्हें दो हफ्ते पहले पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

साभार- India Today
Big News: ऋचा चड्डा के खिलाफ दर्ज होगी FIR, नरोत्तम मिश्रा बोले- 'ये सेना है, सिनेमा नहीं'

'दे दना दन' और 'भूल भुलैया' में अभिनय कर चुके गोखले

विक्रम गोखले का बॉलीवुड में लंबा करियर रहा। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'अग्निपथ' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' सहित कई मराठी और हिंदी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखाया।

हाल ही में उन्होंने मिशन मंगल, हिचकी, अय्यारी, बैंग बैंग!, दे दना दन और 'भूल भुलैया' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। विक्रम गोखले के 40 से अधिक सालों के करियर में उन्होंने कई टीवी शो में भी अभिनय किया था।

साभार- India Today
Rajasthan: तांत्रिक...सेक्स...फेवीक्विक...चाकू; जानें जंगल में डबल मर्डर की खौफनाक कहानी

2010 में मिला था सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार

दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1971 में अमिताभ बच्चन की 'परवाना' के साथ की थी। 2010 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मराठी फिल्म अनुमति के लिए मिला।

उन्होंने मराठी फिल्म आघाट से निर्देशन में भी कदम रखा। अपने पसंदीदा कलाकार के इस तरह जाने से फैंस शोक में डूब गए हैं। उनके फैंस सोशल मीडिया पर विक्रम गोखले कीआत्मा की शांति के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं।  

साभार- India Today
ट्विटर पर #Casteist_BCCI ट्रेंड: दिलीप मंडल का BCCI पर जातिवाद का आरोप, हिंदू देवी-देवताओं पर कर चुके अभद्र टिप्पणी
साभार- India Today
Bihar गजब है! चोरों ने सुरंग खोद ट्रेन का इंजन किया पार, बेच भी दिया; धीरे-धीरे पुल भी कर रहे गायब

फैंस की आंखे हुईं नम

अभिनेता विक्रम गोखले के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है। एक फैंस ने तो बड़े दुखी मन से सोशल मीडिया पर लिखा 'उनका जाना मराठी सिनेमा के लिए बड़ा आघात है, ओम शांति'।

जबकि एक फैंस 'हम दिल चुके सजन' में उनके रोल को याद करके अपनी आंखें नम कर रहा है। तो किसी को 'नटसम्राट' में उनका और नान पाटेकर वाला सीन याद आ रहा है। 

बता दें कि विक्रम गोखले को आखिरी बार मराठी फिल्म 'गोदावरी' में देखा गया था। इस साल की शुरुआत में वो शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ निकम्मा में भी दिखाई दिए।

साभार- India Today
Shraddha Murder Case: 'मैं होता तो 36 टुकड़े कर देता', पुलिस गिरफ्त में आया राशिद निकला विकास

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com