ATM से भी फैलता है संक्रमण, कैश की बजाय ऑनलाइन करें लेनदेन

एटीएम से पैसे निकालते समय रखें इन बातों का ध्यान, गुजरात में सेना के 3 जवान हुए संक्रमण
ATM से भी फैलता है संक्रमण, कैश की बजाय ऑनलाइन करें लेनदेन

न्यूज – कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है और इससे संक्रमित होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर आए दिन कोरोना फैलने के कई नए-नए तरीकों के बारे में और चौंकाने वाले खुलासे होते जा रहे हैं। गुजरात के बड़ौदा से ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जहां सेना के 3 जवानों को कोरोना हो गया।

सेना की तरफ से बताया गया कि शुरुआती जांच के मुताबिक तीनों जवानों को संक्रमण एक एटीएम बूथ के जरिए होने की आशंका है क्योंकि तीनों ने उसी दिन एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे। उनके संपर्क में आए 28 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस तेजी से देश में पांव पसार रहा है। पुलिसकर्मी, सुरक्षाबलों के साथ-साथ तीनों सैन्यबलों पर भी कोरोना संकट का असर पड़ता दिख रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र में नेवी के जवानों में संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

अब आप भी यदि एटीएम जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आप पूरी सावधानी रखें और एटीएम से पैसे निकालने के बाद आपको कोरोना अपनी चपेट में ले लें। आइए हम आपको बताते हैं कि ATM से पैसे निकालते समय कुछ खास सावधानियां रखनी चाहिएं ताकि आप कोरोना से बचे रहें।

घर से जब भी बाहर निकलें, अपने साथ सेनेटाइजर जरूर रखें। अगर आपने किसी भी सतह को छुआ है तो तुरंत सेनेटाइजर से हाथों को साफ करें।- ATM रूम में अगर कोई पहले से ही मौजूद है तो अंदर ना जाएं। जब तक वह व्यक्ति पैसे निकाल कर बाहर नहीं आ जाता, आप अपनी बारी की प्रतीक्षा करें।

अपने साथ वेट वाइप्स और टिश्यू लेकर ही घर से बाहर निकलें। ATM लाइन में खड़े रहते हुए अपने चेहरे, नाक और मुंह को छूने से बचें। लाइन में लोगों से एक मीटर की दूरी रखें।- ATM चेम्बर में कुछ भी छूने से बचें। अगर गलती से किसी सतह को छू लिया है तो तुरंत वाइप्स और सेनेटाइजर से हाथ साफ करें।

ATM लाइन में खड़े रहने के दौरान अगर कोई जान-पहचान का व्यक्ति मिल गया है तो उससे हाथ मिलाने के बजाय दूर से ही हेलो या नमस्ते करें।- अगर आपको सर्दी-खांसी है तो बाहर बिल्कुल भी ना निकलें। अगर ATM में खड़े रहने के दौरान अचानक छींक आती है तो अपने मुंह को बाजू या टिश्यू से ढकें।

इस्तेमाल किए हुए टिश्यू और मास्क को ATM के डस्टबिन में बिल्कुल ना फेंकें। इससे दूसरों में संक्रमण फैल सकता है।- इस समय पूरी तरह से डिजिटल होना ही सही है। सारे पेमेंट और ट्रांजेक्शन ऑनलाइन ही करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com