त्रिपुरा सीएम; जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आएगी, तब तक लॉकडाउन जारी रहेगा

राज्य से पूरी तरह लॉकडाउन तो तभी हटेगा, जब कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी
त्रिपुरा सीएम; जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आएगी, तब तक लॉकडाउन जारी रहेगा

न्यूज़- त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने कहा है कि उनकी सरकार का लॉकडाउन को हटाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। देब ने गुरुवार को कहा कि राज्य से पूरी तरह लॉकडाउन तो तभी हटेगा, जब कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी और इसके संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। बता दें कि त्रिपुरा में अभी तक कोरोना संक्रमण के दो केस सामने आए हैं और दोनों ही मरीज ठीक भी हो गए हैं।

बुधवार रात राज्य में ऑल-पार्टी मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक राज्य में लॉकडाउन जारी रहेगा। इसमें कुछ छूट दी जाएगी लेकिन लॉकडाउन हटेगा नहीं। मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभी तक लॉकडाउन ही एक रास्ता है। फिलहाल बस, ट्रेन या हवाई सेवाओं को शुरू करना असंभव है। लोगों को लॉकडाउन को जीवन के हिस्से के रूप में स्वीकार करना चाहिए। बताया गया है कि सर्वदलीय बैठर में शामिल 18 दलों ने सीएम के फैसला का समर्थन किया है।

कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिए दुनियाभर में शोध चल रहे हैं लेकिन अभी तक इसमें सफलता नहीं मिला है। माना जा रहा है कि बहुत जल्दी इसकी उम्मीद भी नहीं है। हालांकि कुछ संस्थाओं ने सितंबर या अक्टूबर तक वैक्सीन बना लेने का दावा जरूर किया है।

बता दें कि कोरोना वायरस का खतरा देश और दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या गुरुवार को 33,050 हो गई है और 1074 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। देश में इस समय 23,651 एक्टिव केस हैं यानी इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 8325 मरीज रिकवर हुए हैं और अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com