ट्रंप ने कहा चीन के इशारो पर चलता है WHO, जल्द ही करूंगा बड़ा एलान

ट्रंप ने कहा चीन के इशारो पर चलता है WHO, जल्द ही करूंगा बड़ा एलान

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) पर भड़के हैं। इस बार ट्रंप ने डब्‍लूएचओ को चीन के हाथ की कठपुतली बताया है।

न्यूज़- अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप एक बार फिर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍लूएचओ) पर भड़के हैं। इस बार ट्रंप ने डब्‍लूएचओ को चीन के हाथ की कठपुतली बताया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह जल्‍द ही संगठन को लेकर एक ऐलान करेंगे। ट्रंप कोरोना वायरस महामारी को लेकर डब्‍लूएचओ पर आक्रामक होते जा रहे हैं। उन्‍होंने संगठन पर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। राष्‍ट्रपति पहले ही डब्‍लूएचओ की फंडिंग बंद कर चुके हैं। वह कई मौकों पर संस्‍था पर आरोप लगा चुके हैं कि उसने चीन के साथ मिलकर दुनिया को इस मसले पर भ्रम में रखा।

फॉक्‍स न्‍यूज को दिए इंटरव्‍यू में ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह किसी मकसद से या जानबूझकर किया गया लेकिन शायद अयोग्‍यता की वजह से ऐसा हुआ है। वायरस बाहर आ गया और उन्‍हें नहीं मालूम था कि इसके बारे में कैसे बात की जाए।' ट्रंप ने कहा कि वह चीन की मदद करना चाहते थे। ट्रंप के शब्‍दों में, 'उन्‍होंने हमें ऐसा नहीं करने दिया। डब्‍लूएचओ को हम 500 मिलियन डॉलर एक साल में देते हैं। मैं जल्‍द ही इस पर एक घोषणा करूंगा क्‍योंकि वो चीन की कठपुतली के तौर पर काम कर रहे हैं। वह चीन की कठपुतली हैं और हर जो चीन करता है, वह ठीक है। उन्‍हें चीन से 38 मिलियन डॉलर की मद मिली है। लेकिन वह चीन के राजदार हैं। मैंने उनके सारे फंड्स रोक लिए हैं।'

ट्रंप के मुताबिक अमेरिका, डब्‍लूएचओ को एक चीन से कहीं ज्‍यादा आर्थिक मदद करता है लेकिन इसके बाद भी चीन उन्‍हें निर्देश देता है कि उसे क्‍या करना चाहिए। ट्रंप ने चीन से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि चीन के साथ उनका समय काफी मुश्किल है। चीन ने अमेरिका की तरफ से लगाए गए हर आरोप को मानने से इनकार कर दिया है। उसका कहना है कि अमेरिका दुनिया का ध्‍यान महामारी को लेकर उसकी प्रतिक्रिया से हटाना चाहता है ताकि नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए उसे एक मसला मिल सके।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com