टीईटी ने काटा बिना टिकट का चालान , बदले में जेई ने काटी स्टेशन की बिजली

टीईटी के बिना टिकट यात्रा करने के दौरान जुर्माना लगाने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता ने आधे घंटे बाद काट दी बदायूं रेलवे स्टेशन की बिजली , पूरी रात स्टेशन पर छाया रहा अँधेरा , अब अधिकारी दे रहे मामले पर सफाई
टीईटी ने काटा बिना टिकट का चालान , बदले में जेई ने काटी स्टेशन की बिजली

बदायूं : ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने पर बिजली विभाग के जेई का चालान काटने पर बदायूं रेलवे स्टेशन की बिजली काटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के अवर अभियंता समेत चार लोगों को बदायूं रेलवे स्टेशन पर टीईटी ने बगैर टिकट पकड़ लिया। टीईटी ने जुर्माना लगाने की बात कही तो जेई ने लाइन काटने की धमकी दे दी। इसके बावजूद टीईटी ने सभी की रसीद काट दी। अवर अभियंता के जाने के कुछ देर बाद ही रेलवे स्टेशन की बिजली सप्लाई थम गयी जिससे स्टेशन पर अंधेरा छा गया । अब स्टेशन मास्टर का कहना है कि जेई पर जुर्माना लगाने के बाद ही बिजली कटी थी। जबकि अधिक्षण अभियंता का कहना है कि ट्रांसफार्मर की लीड निकलने से आपूर्ति ठप हुई थी। जेई पर जुर्माने से बिजली कटने का कोई लेना-देना नहीं

पूरा मामला जानें

यह घटना बदांयू स्टेशन पर रात 11 बजे से 12 बजे की बीच घटी । बरेली से कासगंज जाने वाली ट्रेन बदायूं रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी थी। टीईटी पीके शुक्ल हमेशा की तरह स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के टिकट चेक करना शुरू कर दिए । इस दौरान बिजली विभाग के अवर अभियंता समेत चार लोग इस दौरान बिना टिकट पाए गए । टीईटी ने जुर्माना करने की बात कही तो विवाद हो गया। हंगामा बढ़ता देख टीईटी ने आरपीएफ को बुला लिया । इसके बाद टीईटी चारों की 1120 रुपये की रसीद काट दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान जेई ने स्टेशन की लाइन काटने की धमकी भी दी। हालांकि जुर्माना भरकर वे चले गए। जेई के स्टेशन से जाने के करीब आधे घंटे बाद ही स्टेशन की बिजली कट गई।

अधीक्षण अभियंता की मामले पर सफाई

जब इसको लेकर स्टेशन मास्टर ने विद्युत विभाग से बात की तो पहले उन्हें ट्रांसफार्मर फुंक जाने की बात बताई । हालांकि बाद जब ट्रांसफार्मर की जाँच की गयी तो पाया गया कि ट्रांसफार्मर की आउटपुट लीड निकल गई है। जिस वजह से पूरे रेलवे स्टेशन की बिजली गुल हुई । पूरी रात स्टेशन पर अंधेरा पसरा रहा। गुरुवार को सुबह ट्रांसफार्मर की लीड लगाने कि बाद ही बिजली सप्लाई वापस शुरू हुई । स्टेशन मास्टर पारसनाथ माैर्य का कहना है कि बगैर टिकट पकड़े गए जेई की टीईटी ने जुर्माने की रसीद काटी थी। जेई के जाने के आधे घंटे बाद ही बिजली गुल हो गई। जबकि अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने सफाई देते हुए कहा है कि जेई पर जुर्माने से बिजली कटने का कोई मतलब नहीं है। ट्रांसफार्मर की लीड निकलने के चलते आपूर्ति ठप हो गई थी।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

ये पहला मामला नहीं है जिसमे किसी सरकारी महकमे की ऐसी वजह से बिजली कटी गयी हो । इससे पहले मेरठ में भी ठीक ऐसा ही मामला आया था। जिसमे बिजली कर्मी ने पुलिस वालों से विवाद के बाद पूरे थाने की बिजली काट दी थी । हापुड़ में भी ऐसी तरह का मामला सामने आया था।

यह भी पढ़ें-

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com