Twitter लाया नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस…इस तरह करें इस फीचर का उपयोग

ट्विटर यूजर्स इसमें सिर्फ दो मिनट और 20 सेकंड तक के वॉयस ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं। अगर कोई यूजर इस टाइमिंग से ज्यादा का पोस्ट रिकॉर्ड करता है तो ये ट्वीट अपने आप एक थ्रेड में डाल दिया जाएगा।
Twitter लाया नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस…इस तरह करें इस फीचर का उपयोग

ट्विटर यूजर्स इसमें सिर्फ दो मिनट और 20 सेकंड तक के वॉयस ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं। अगर कोई यूजर इस टाइमिंग से ज्यादा का पोस्ट रिकॉर्ड करता है तो ये ट्वीट अपने आप एक थ्रेड में डाल दिया जाएगा। माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने साल 2020 में वॉयस ट्वीट फीचर शुरू किया था।

इस फीचर के जरिए यूजर्स को ट्वीट करने के लिए टाइपिंग की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि इसकी मदद से यूजर्स ट्विटर पर क्विकली ट्वीट्स कर सकते हैं। यूजर्स ट्विटर पर वॉइस ट्वीट पोस्ट करने के बाद अपने टेक्स्ट ट्वीट्स को फॉलो-अप के रूप में भी ऐड कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये फीचर कैसे यूज कर सकते हैं।

Twitter
Twitter

ये है नया फीचर

इन ट्वीट्स को यूजर पढ़ने के बजाए सुन सकते हैं। इससे सिर्फ ट्वीट करने वाला ही नहीं बल्कि फॉलोवर्स को भी अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा।

हालांकि इसमें यूजर्स सिर्फ दो मिनट और 20 सेकंड तक के वॉयस ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं। अगर कोई यूजर इस टाइमिंग से ज्यादा का पोस्ट रिकॉर्ड करता है तो ये ट्वीट अपने आप एक थ्रेड में डाल दिया जाएगा।

iOS यूजर्स के लिए है अवेलेबल

Twitter का ये खास फीचर अभी iOS यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है। वहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये कब रोलआउट होगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि डेस्कटॉप, एंड्रॉयड और दूसरे प्लेटफॉर्म पर यूजर इन ट्वीट्स को सुन सकेंगे।

इस तरह करें इस फीचर का उपयोग

  • इस वॉइस ट्वीटर फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले iPhone या iPad पर Twitter ऐप को ओपन करें।
  • अब नीचे राइट साइड से Tweet Compose आइकन पर टैप करें।
  • इतना करने के अब की-बोर्ड के ऊपर दिए गए 'वेवलेंथ' वॉइस ट्वीट आइकन को हिट करें।
  • ये करते ही मैसेज रिकॉर्ड होना शुरू होने लगेगा।
  • जब आप अपना मैसेज कंप्लीट कर लें तब टैप कर लें।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com