अपने ही दोस्त का अपहरण कर 75 लाख के लुटे बिटकॉइन,दो आरोपी गिरफ्तार

21 जून को रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त नारलाई गांव निवासी 23 वर्ष के दीपेश पुत्र अशोक जांगिड़ के साथ कार से पाली की तरफ आ रहा था।
अपने ही दोस्त का अपहरण कर 75 लाख के लुटे बिटकॉइन,दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में लुट चोरी की घटना का एक अनोखा मामला सामने आया है। राजस्थान के सोजत सिटी में चोरो के द्वारा बिटकॉइन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है 2 बिटकॉइन की कीमत तकरीबन 75 लाख रूपए बताई जा रही है।

अब तक इस मामले में मुख्य दीपेश जांगिड़ सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो आरोपी और फरार है, उसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पाली के राजेन्द्र नगर निवासी नरपत मेवाड़ा पुत्र रामलाल मेवाड़ा ने 21 जून को रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त नारलाई गांव निवासी 23 वर्ष के दीपेश पुत्र अशोक जांगिड़ के साथ कार से पाली की तरफ आ रहा था।

इस मामले में गत दिनों पुलिस ने आरोपी नारलाई गांव निवासी दीपेश पुत्र अशोक जांगिड़ को गिरफ्तार किया था।

इस दौरान बागावास के निकट दीपेश को उल्टी की शिकायत होने पर उसने कार रोकी। इस दौरान तीन युवक चाकू व पिस्टल की नौंक पर कार में घुसे तथा उनका अपहरण कर सुमेरपुर व सिरोही की तरफ ले गए। आरोपियों ने दोनों से मारपीट की तथा बंधक बनाकर रखा।

अब इस मामले में अरुण सिंह व राहुल सुथार फरार है।

बीच रास्ते लुटेरों ने उनके मोबाइल के जरिए उनके account में पड़े 75 लाख रुपए कीमत के बिट कॉइन अपने खाते में ट्रांसफ र कर लिए। उन्हें सिरोही के निकट छोड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में गत दिनों पुलिस ने आरोपी नारलाई गांव निवासी दीपेश पुत्र अशोक जांगिड़ को गिरफ्तार किया था।

थानाधिकारी रविंद्र सिंह खिंची ने बताया कि बुधवार को इस मामले में पुलिस ने शांति नगर सुमेरपुर निवासी भवानी सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत व बोलागुड़ा खिंवाड़ा हाल आदर्श कॉलोनी सुमेरपुर निवासी कुलदीप सिंह उर्फ पृथ्वी सिंह पुत्र छेल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। अब इस मामले में अरुण सिंह व राहुल सुथार फरार है। उनकी तलाश जारी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com