मध्य प्रदेश में भोजन कर रहे परिवार पर दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

घर की करीब 10 फीट ऊंची मिट्टी से बनी कच्ची दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में भोजन कर रहे परिवार पर दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत

डेस्क न्यूज़: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के छपरा थाना अंतर्गत भारियाटोला गांव में मंगलवार की रात भारी बारिश के दौरान एक मकान की करीब 10 फुट ऊंची मिट्टी से बनी दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, घर के मलबे में दबने से एक 60 वर्षीय पुरुष और एक महिला घायल हो गए। छपरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के दौरान चारों रात में दीवार के पास बैठकर खाना खा रहे थे। इस दौरान दीवार गिर गई, जिसके बाद पूरा कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दीवार गिरने से हादसे का शिकार हुए दोनों मासूम बच्चों को लेकर घायल महिला करीब आठ दिन पहले अपने पिता के घर रहने आई थी।

कच्चे घर में रह रहा था परिवार

थाना प्रभारी गौरव चाटे ने बताया कि छपरा मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर भीमगढ़ रोड स्थित भरियाटोला गांव निवासी यादव परिवार के पुराने मकान के अगले हिस्से में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। फिलहाल पूरा परिवार कच्चे मकान में रह रहा था। हादसे के वक्त घर में पांच सदस्य मौजूद थे। यादव परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे, इस दौरान पुराने मकान की कच्ची दीवार गिर गई। दीवार गिरने से घर का बाकी हिस्सा भी लगभग ढह गया।

ग्रामीणों ने हटाया मलबा

हादसे के कारण 60 वर्षीय सीताराम यादव, ज्ञाना पति संजय यादव (22), मंगेश (2) और नौ माह की मासूम मनु घर के मलबे में दब गए। दीवार गिरने के बाद ग्रामीणों ने मिलकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और 100 डायल को सूचना दी। 100 डायल को पहुंचने से पहले सभी घायलों को रात करीब नौ बजे निजी वाहन से छपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इधर डॉक्टरों ने मासूम बच्चों मनु और मंगेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों मासूम बच्चों की सांसें थम चुकी थीं।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

गंभीर रूप से सीताराम यादव और ज्ञान यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीताराम यादव के सिर, दाहिने हाथ में चोट के साथ ही दोनों पैर भी टूट गए। वहीं, ज्ञान यादव के सीने और पीठ में अंदरूनी चोटें आई हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए छपरा टीआई गौरव चटे व तहसीलदार नितिन गोंड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर संज्ञान लिया।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com