रोहिणी कोर्ट गोलीकांड  मे गिरफ्तार  टिल्लू के दो करीबी, मंडोली जेल से रची गई साजिश

रोहिणी कोर्ट गोलीकांड मे गिरफ्तार टिल्लू के दो करीबी, मंडोली जेल से रची गई साजिश

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में कुख्यात बदमाश गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड की साजिश मंडोली जेल से रची गई थी।

नई दिल्ली: रोहिणी कोर्ट मे हुई कुख्यात बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इस हत्याकांड की साजिश सुनील उर्फ टिल्लू ने मंडोली ने जेल में रची थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय उमंग और 19 वर्षीय विनय के रूप मे की गई है. इनके पास से वह कार भी बरामद हो गई है, जिसमें सवार होकर हमलावर कोर्ट तक पहुंचे थे।

दिन दहाड़े कोर्ट मे चली थी गोलिया

शुक्रवार की दोपहर रोहिणी कोर्ट संख्या 207 मे वकील की ड्रेस पहने दो लोगों ने कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. इसके चलते इस घटना में उसकी मौत हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की तरफ से भी हमलावरों पर गोली चलाई गई थी। इस घटना में उन दोनो हमलावरों की भी मौके पर मौत हुई थी। छानबीन मे दोनों मृतकों की पहचान राहुल और जगदीप के रूप में की गई थी।शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला कि यह दोनों टिल्लू के शूटर थे। इस बाबत प्रशांत विहार थाने में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले मे केस भी दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

पुलिस ने बताया

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में स्पेशल सेल की टीम को छानबीन में पता चला था कि नरेश कुमार उर्फ सोनू टिल्लू का खास शार्प शूटर है। बीते कुछ वक्त से उसका साथी उमंग भी टिल्लू के लिए काम कर रहा है। इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने 22 वर्षीय उमंग और 19 वर्षीय विनय को गिरफ्तार किया है। उमंग ने पुलिस को बताया कि राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा 20 सितंबर को हैदरपुर स्थित उसके घर पहुंचे थे। उसका दोस्त विनय उन्हें एक मार्केट में ले गया था जहां से उन्होंने वकील के कपड़े खरीदे थे। उस समय से दोनों हमलावर उसके घर पर ही ठहरे थे। 22 सितंबर को उन सब ने घर पर पार्टी भी की थी।

उमंग ने पुलिस को बताया कि गोलीकांड वाले दिन सुबह लगभग 10.15 बजे वह रोहिणी कोर्ट में आई-10 कार मे बैठ कर पहुंचे थे। गाड़ी मे उसके अलावा विनय, राहुल, जगदीप और एक अन्य साथी मौजूद था। यहां पर उन्होंने दोनों हमलावरों को रोहिणी कोर्ट के बाहर उतारा फिर बहार निकल आये और वहां से गाड़ी में बैठ कर फरार हो गए थे

पुलिस को मारे गए आरोपी राहुल के पास से एक मोबाइल फोन मिला है, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं था। उसके मोबाइल पर गोली लगी थी, जिसकी वजह से मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो चुका था। उसकी जेब से पुलिस को 210 रूपये नगद भी बरामद हुए है। इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस जल्द ही मंडोली जेल में बंद सुनील मान उर्फ टिल्लू को रिमांड पर लाकर इस मामले में उसकी गिरफ्तारी करेगी। पुलिस को पता चला है कि मंडोली जेल से उसने ही गोगी की हत्या के लिए पूरी साजिश रची थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com