चित्रकूट जेल के अंदर गैंगवॉर, मुख्तार के करीबी समेत दो गैंगस्टर मारे गए, पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को किया ढेर

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जेल के अंदर शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ। इस दौरान दो गैंगस्टर के बीच जमकर गोलियां चलीं। इस दौरान मुकीम उर्फ काला और मेराज अली की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं गोली मारने वाला गैंगस्टर अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्रवाई में मारा गया। मारा गया मेराज मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है।
चित्रकूट जेल के अंदर गैंगवॉर, मुख्तार के करीबी समेत दो गैंगस्टर मारे गए, पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को किया ढेर

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जेल के अंदर शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ। इस दौरान दो गैंगस्टर के बीच जमकर गोलियां चलीं। इस दौरान मुकीम उर्फ काला और मेराज अली की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं गोली मारने वाला गैंगस्टर अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्रवाई में मारा गया। मारा गया मेराज मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जेल के अंदर शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ

जेल में गोलियां चलने की आवाज सुनकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

इधर जिले के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स

मौजूद है। कहा जा रहा है कि जेल के अंदर असलहा और गोलियां मिलने से

जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं।

ताबड़तोड़ गोलियां चलने से जेल के अंदर हड़कंप मच गया।

चित्रकूट जेल में वेस्ट यूपी का गैंस्टर मुकीम काला बंद था। वहीं एक दूसरा गैंगस्टर अंशुल दीक्षित भी इसी जेल में बंद था। शुक्रवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर ठन गई। दोनों एक दूसरे पर गोलियां बरसाने लगे। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से जेल के अंदर हड़कंप मच गया।

एसपी, डीएम के सामने भी बरसाता रहा गोलियां

मौके पर अधिकारी पहुंचे तब तक मुकीम काला की मौत हो चुकी थी। एक अन्य अपराधी मेराज की भी गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर चित्रकूट डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। अंशुल लगातार गोलियां बरसाता रहा। उसे रोकने के लिए अधिकारियों ने चेतावनी दी।

अंशुल छिपकर गोलियां चलाने लगा, पुलिस को मजबूरन उसके ऊपर भी गोलियां चलानी पड़ीं

अंशुल छिपकर गोलियां चलाने लगा। जेल प्रशासन का कहना है कि अंशुल ने अन्य कैदियों को भी मारने की धमकी दी। तमाम प्रयास के बाद भी वह काबू में नहीं आया तो पुलिस को मजबूरन उसके ऊपर भी गोलियां चलानी पड़ीं और इस दौरान कार्रवाई में वह मारा गया।

चल रहा तलाशी अभियान, भारी संख्या में असलहा, गोलियां और अन्य अवैध सामान बरामद हुआ

जेल सूत्रों का कहना है कि जेल के अंदर ताबड़तोड़ कई दर्जन फायर किए गए। इतनी ही नहीं यहां भारी संख्या में असलहा, गोलियाँ और अन्य अवैध सामान बरामद हुआ है। पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि मुकीम पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था। खासकर कैराना में पलायन के मामले में भी काला सुर्खियों में आया था।

कुछ दिनों पहले ही ट्रांसफर होकर आए थे तीनों

बताया जा रहा है कि अंशुल दीक्षित पुत्र जगदीश सुलतानपुर की जेल से, मुकीम बनारस जिला जेल से और मेराज अली को कुछ दिन पहले ही चित्रकूट की जेल में ट्रांसफर किया गया था।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com