बैंकॉक और दुबई से शरीर में छुपाकर एक किलो सोना लाने वाले दो यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर पकडे गए।

एक यात्री बैंकॉक से और दूसरा दुबई से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था
बैंकॉक और दुबई से शरीर में छुपाकर एक किलो सोना लाने वाले दो यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर पकडे गए।

डेस्क न्यूज़ – जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के दो मामले पकड़े गए। पहले मामले में बैंकॉक से आए एक यात्री को कस्टम ने पकड़ा। वह रैक्टम (मलाशय) में सोना छुपा कर लाया था। वहीं दूसरे मामले में दुबई से आए एक यात्री को कस्टम की टीम ने पकड़ा। वह भी रैक्टम में सोना छुपाकर लाया था। दोनों मामलों में ही सोने को पेस्ट फॉर्म में करके शरीर में छुपाया गया था। 

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट आईएक्स-196 जयपुर पहुंची। इस दौरान फ्लाइट से उतरे एक पुरुष यात्री मो. अब्दुल नाजिर पर कस्टम के अधिकारियों पर शक हुआ। वह दुबई से केरल जा रहा था। जांच के दौरान उनके अंदर मैटल होने का पता। इसके बाद कस्टम ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने रैक्टम में सोना छुपाकर लाने की बात कबूल कर ली। उसके पास से 475.99 ग्राम सोना बरामद किया। इसकी कीमत 20.31 लाख रुपए के करीब है।

वहीं दूसरा मामला मंगलवार देर रात का है। कस्टम टीम को मो. बिलाल नाम के एक यात्री द्वारा सोना तस्करी करने लाने की जानकारी मिली। वह एयर एशिया की फ्लाइट नंबर एफडी-130 से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। पूछताछ के दौरान आरोपी घबरा गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके रैक्टम से 589.860 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसकी कीमत 24.65 लाख बताई जा रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com