एक बार फिर यूपी पुलिस कटघरे में , थाने ले जाकर व्यापारी की बेरहमी से की पिटाई

गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से व्यापारी की मौत के बाद भी यूपी पुलिस सीख नहीं ले रही है। संत कबीर नगर जिले में पुलिस की बेरहमी का एक मामला धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरे गांव से है।
एक बार फिर यूपी पुलिस कटघरे में , थाने ले जाकर व्यापारी की बेरहमी से की पिटाई

यूपी के संत कबीर नगर जिले की पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सामने आया है। दो पाटीदारों के जमीनी विवाद में पुलिस एक युवक को थाने लेकर आई। जहां थाने की पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तो आनन-फानन में पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर फरार हो गई । युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने युवक को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

गोरखपुर पुलिस के हाथो हुई मौत से सीख नहीं ले रही यूपी पुलिस

गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से व्यापारी की मौत के बाद भी यूपी पुलिस सीख नहीं ले रही है। संत कबीर नगर जिले में पुलिस की बेरहमी का एक मामला धनघटा थाना क्षेत्र के लहुरे गांव से है। जहां पट्टीदारों से आपसी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शैलेंद्र वर्मा नाम के व्यापारी को थाने ले आई और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। जिसके चलते शैलेंद्र वर्मा बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

घायल व्यापारी के भाई ने बयां की हक़ीक़त

घायल के भाई सुधीर वर्मा ने बताया कि उनके और उनके पट्टीदारों के बीच विवाद हुआ था। जिसे लेकर पुलिस हमारे घर आई थी और मेरे भाई को घर से मारते थाने ले गई। पुलिस की पिटाई से मेरा भाई बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों से पैसे लेकर युवक को पीटा है और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है।

सीओ धनघटा राम प्रकाश ने बताया कि पुलिस के अभद्र व्यवहार की शिकायत मिली है। जिसकी जांच की जा रही है. जिसमें जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com