यूपी:NH-9 पर दो गाड़ियों की भिंड़ंत में कांस्टेबल समेत 3 लोगो की मौत

हाईवे-9 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यूपी:NH-9 पर दो गाड़ियों की भिंड़ंत में कांस्टेबल समेत 3 लोगो की मौत

न्यूज़- उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में रविवार को नेशनल हाईवे-9 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक कांस्टेबल समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, तीनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि लखीमपुर खीरी पुलिस की टीम ने अपहरण की गई युवती को छुड़ाकर और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर वापस लौट रही थी।

हादसा रविवार की सुबह हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो कार जैसे ही सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिंभावली चीनी मिल गेट के निकट पहुंची तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी सड़क पर गुजर रही एक कार के ऊपर पलट गई। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पर सिंभावली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार को दूसरी कार से नीचे उतारते हुए उसमें फंसे घायलों को कार की बॉडी काटकर बाहर निकाला गया।

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने गाड़ी के चालक मेराज अली निवासी दुलही, रिंकू उर्फ जसवंत निवासी रामपुरा सिमरी थाना धौराराहा जनपद लखीमपुर खीरी व पुलिस कांस्टेबल सचिन कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दरोगा धर्मेंद्र यादव, महिला कांस्टेबल दीपिका यादव, रेखा तथा दूसरी कार के चालक विनोद कुमार निवासी गांव सुरेना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद की गंभीर दशा को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

दरोगा धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उनके थाना धौराराहा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था। सूचना पर शनिवार देर रात हरियाणा के गुरुग्राम में दबिश देकर दोनों को बरामद किया था। उन्हें वापस लखीमपुर ले जा रहे थे। थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए संबंधित थाना व जनपद के उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com