अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा होगा यादगार – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बताया एक यादगार दौरा, मे‍लानिया भी आएंगी भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा होगा यादगार – पीएम मोदी

न्यूज – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 से 25 फरवरी तक भारत दौरे पर होंगे। सोमवार को जहां व्हाछइट हाउस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है तो वहीं खुद ट्रंप इस दौरे को लेकर खासे उत्साएहित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे को लेकर वह खासे उत्साैहित हैं। पीएम मोदी के मुताबिक भारत उनका भव्यक स्वाागत करने को तैयार है। साल 2016 में राष्ट्रिपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। ट्रंप ने कहा है कि उनकी नजरें अपने इस भारत दौरे पर हैं जहां पर लाखों लोग उनका स्वायगत करेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, 'भारत में हमारे मेहमानों का यादगार स्वाहगत होगा। यह एक खास दौरा है और भारत-अमेरिका की दोस्ती  को और मजबूत करने की दिशा में लेकर जाएगा।' पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'भारत और अमेरिका, लोकतंत्र और अनेकता के लिए समान तौर पर प्रतिबद्ध है। दोनों देशों के बीच बड़े स्तमर पर एक जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग बना हुआ है। दोनों देशों के बीच दोस्ती् न सिर्फ हमारे देशवासियों बल्कि पूरी दुनिया के लिए अहमियत रखती है।' पीएम मोदी ने यह ट्वीट ट्रंप के उस बयान के बाद किया था जिसमें उन्होंरने कहा था कि वह भारत दौरे को लेकर खासे उत्साेहित हैं।

ट्रंप मंगलवार को व्हारइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से मुखातिब थे। राष्ट्रिपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मौजूद मीडिया से कहा, 'मैं भारत जाने को लेकर उत्साीहित हूं।' व्हाटइट हाउस की तरफ से बताया गया था कि ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद और 25 फरवरी को दिल्लीा में होंगे। ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त  हैं और वह एक बेहद सज्जेन व्यरक्ति हैं।' ट्रंप ने बताया कि उन्हों ने पिछले वीकएंड प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी। इस बातचीत में पीएम मोदी ने उन्हेंे बताया था कि लाखों लोग एयरपोर्ट से क्रिकेट स्टेबडियम तक उनके स्वा गत के लिए मौजूद होंगे। ट्रंप के साथ फर्स्टग लेडी मेलानिया भी भारत आएंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com