‘मैडम, मेरी पत्नी नहाती नहीं है, मुझे तलाक दिला दो’, युवक ने महिला आयोग में लगाई गुहार

काउंसलर ने पति-पत्नी दोनों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच पति ने पत्नी के न नहाए जाने की बात कहकर उससे तलाक की गुहार लगानी शुरू कर दी। पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान है क्योंकि वह रोज नहाती नहीं है। उसे उसके शरीर से गंध आती है। वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता।
‘मैडम, मेरी पत्नी नहाती नहीं है, मुझे तलाक दिला दो’, युवक ने महिला आयोग में लगाई गुहार

डेस्क न्यूज़- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम जोड़ा अजीबोगरीब कारणों से तलाक की कगार पर पहुंच गया है। मामला महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ तक पहुंच गया है। दोनों को जोड़े रखने और उनकी शादी को बचाने के लिए काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग के दौरान जब पति ने पत्नी से तलाक की गुहार लगाते हुए उसे न नहाना मुख्य कारण बताया तो सभी हैरान रह गए। पति ने काउंसलर से कहा, 'मैडम, मेरी पत्नी नहा नहीं रही है, मैं इसके साथ नहीं रह सकता। कृपया मुझे तलाक दिला दो। पति-पत्नी विवाद ।

दो साल पहले हुई थी शादी

मामला अलीगढ़ के चंदौस इलाके का है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले चंडौस के लड़के की शादी क्वार्सी की लड़की से हुई थी। शादी के बाद शुरू में तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन फिर दोनों में झगड़ा और झगड़ा होने लगा। दोनों एक-दूसरे के रहन-सहन और आदतों के बारे में भी कमेंट करने लगे। इसी बीच नौ महीने पहले दोनों को एक बेटा भी हुआ, लेकिन परिवार में झगड़ों का सिलसिला नहीं थमा। घर के तू-तू-मैं-मैं की हद पार हुई तो मामला पुलिस और महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की दहलीज पर पहुंच गया।

पत्नि ने प्रताड़ित करने का आरोप

यहां काउंसलर ने पति-पत्नी दोनों को समझाने की कोशिश की। इसी बीच पति ने पत्नी के न नहाए जाने की बात कहकर उससे तलाक की गुहार लगानी शुरू कर दी। पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान है क्योंकि वह रोज नहाती नहीं है। उसे उसके शरीर से गंध आती है। वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता। वहीं पत्नी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बेबुनियाद बातों के आधार पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

पहले भी महिला आयोग के सामने आ चुका है ऐसा मामल

दो साल पहले पटना के मसौढ़ी इलाके का ऐसा ही मामला महिला आयोग तक पहुंचा था। तब पत्नी ने पति पर मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाया था । घरेलू हिंसा की इस शिकायत पर महिला आयोग ने पति को नोटिस भेजकर तलब किया है, तब पति ने महिला आयोग को बताया कि उसकी पत्नी रोज नहाती नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो रही है। उधर, पत्नी ने कहा कि मायके में भी ऐसी ही थी। महिला आयोग ने पत्नी को अपनी आदत सुधारने के लिए एक महीने का समय दिया था और पति को हिदायत दी थी कि वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट ना करे। उसे प्यार से समझाए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com