यूपी के पुर्व सीएम अखिलेश ने योगी सरकार पर कंसा तंज, बोले उत्तरप्रदेश को हत्याप्रदेश बना दिया…

इससे पहले रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानून व्यवस्था के मसले पर योगी सरकार को घेरा था।
यूपी के पुर्व सीएम अखिलेश ने योगी सरकार पर कंसा तंज, बोले उत्तरप्रदेश को हत्याप्रदेश बना दिया…

डेस्क न्यूज –  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को तीन अलग अलग इलाकों में छह लोगों की हत्या से विपक्ष के निशाने पर आयी योगी सरकार ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को हटाने का फैसला किया।

इससे पहले तिहरे हत्याकांड में धूमनगंज थाने के प्रभारी तेज बहादुर सिंह समेत दो पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुये कहा कि राज्य में जंगलराज है और लोग सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित है। सहारनपुर में रविवार को पत्रकार और उसके भाई की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी।सुश्री मायावती ने ट्वीट किया " यूपी की भाजपा सरकार में कानून का नहीं बल्कि यहाँ गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं आदि का जंगलराज चल रहा है, जिस कारण अब पूरे प्रदेश में हर प्रकार के अपराध चरम पर हैं तथा हत्याओं की तो बाढ़ सी आ गयी लगती है। हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है, जो अति-दुःखद व अति-दुर्भाग्यपूर्ण है।"

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया " सहारनपुर के पत्रकार भाइयों की हत्या के बाद प्रयागराज में 12 घंटों में छह हत्या। बिगड़ती क़ानून व्यवस्था से उत्तर प्रदेश अब हत्या प्रदेश बनता जा रहा है। क्या भाजपा यू॰पी॰ की यही पहचान बनाना चाहती है? जब जनता को जान का भरोसा ना हो तो फिर कैसा विकास और किस पर विश्वास। "

इससे पहले रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरते हुये ट्वीट किया था " अब आप इस व्यवस्था को क्या कहेंगे जहाँ हर दिन गोली चलाकर सरेआम हत्याओं का दौर है। अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी वाले लोग लीपापोती में जुटे हैं और यूपी तो अपराधयुक्त है ही। "

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज और जार्ज टाउन क्षेत्र में रविवार को विवाद के चलते चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com