फ्री वैक्सीनेशन: अलवर में शुक्रवार को संयुक्त वैश्य महासभा की ओर से लगेगा निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर

45 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों अलवर में जिला चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा निशुल्क टीका लगाया जाएगा। जागृति मूकबधिर विद्यालय, विजय नगर अलवर में आयोजित होगा शिविर
फ्री वैक्सीनेशन: अलवर में शुक्रवार को संयुक्त वैश्य महासभा की ओर से लगेगा निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर
Updated on

डेस्क न्यूज़- देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं कई सामाजिक संस्थाएं अपने स्तर कोविड पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अलवर में "संयुक्त वैश्य महासभा" की ओर से शुक्रवार 30 अप्रैल को प्रात 9:30 से शाम 4:00 बजे तक शिविर आयोजित होगा। यह फ्री कोविड टीकाकरण शिविर एक दिवसीय होगा। इस कैंप के ​तहत Covid-19 के खतरे के चलते सभी 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लोगों अलवर में जिला चिकित्सा अधिकारी की टीम द्वारा निशुल्क टीका लगाया जाएगा।

आधार कार्ड और मोबाइल नंबर शिविर में साथ ले जाना होगा

जो लोग इस कैंप में अपना वैक्‍सिनेशन कराना चाहते हैं, उन्‍हें अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर शिविर में साथ ले जाना होगा। यह नशिुल्क टीकाकरण शिविर जागृति मूकबधिर विद्यालय, विजय नगर अलवर में आयोजित होगा। महासभा के अध्यक्ष मोहनस्वरूप ने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस कैंप का फायदा उठाएं और अपने लोगों को भी इस शिविर के बारे में बताएं।

45 साल या 45 से ज्यादा है वह यहां आकर टीका लगवा सकतें हैं

आयोजकों ने बताया कि इस कैंप में जिनकी आयु 45 साल या 45 से ज्यादा है वह यहां आकर टीका लगवा सकतें हैं, इस संबंध में जानकारी देते हुए सयोंजक सीए सुशील जैन और सह सयोंजक सीताराम गुप्ता ने बताया कि टीका लगवाते समय लोग अपना आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र अपने साथ लाएं ताकि उनका रजिस्ट्रेशन किया जा सके। सचिव अशोक जैन और कोषाध्यक्ष अशोक ठाकुरिया ने इस अवसर पर कैंप में आने वाले सभी लोगों से को कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सभी हिदायतों की पालना करने तथा घर से बाहर मास्क का प्रयोग करने का संदेश दिया।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com