Vikas Dubey Followup : प्रकरण में खुलेंगी कई रहस्यमयी कड़ियाँ

पुलिस ने अब तक उसके गैंग के पांच लोगों को मार गिराया है,
ANI
ANI
Updated on

उत्तरप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर Vikas Dubey को आज मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि Vikas Dubey को यहां महाकाल पुलिस चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। मध्यप्रदेश पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी विकास दुबे की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

विकास दुबे प्रकरण में कई सवाल खड़े हो रहे है

  • – बुधवार को फरीदाबाद और एनसीआर में लोकेशन मिलने के बाद आखिर वह उज्जैन कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है.?
    – 8 पुलिस कर्मियों की सहादत जो हुई, इसमें कौन वो लोग संलिप्त है जिन्होंने पुलिस के आने की पहले से ही सुचना दी ?
     क्या किसी राजनेता का भी है हाथ ?
     सरेंडर के पीछे किसकी है राय?

इस तरह के कई सवाल खड़े होते है जो सोचने के लिए तो मजबूर करते है। साथ ही अब पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या खुलासे होंगे यह अभी बाकी है। हालांकि अब उज्जैन पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यूपी पुलिस के पहुंचते ही उसकी ट्रांजिट रिमांड की कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद है थोड़ी देर में ही उज्जैन पुलिस इसका खुलासा करेगी कि वह यहां कैसे पहुंचा.

8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला मोस्ट वांटेड विकास दुबे का आपराधिक साम्राज्य ढहने लगा है

चौबेपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला मोस्ट वांटेड विकास दुबे का आपराधिक साम्राज्य ढहने लगा है. हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके गुर्गे एक-एक कर ढेर हो रहे हैं.

हमीरपुर में राइट हैंड अमर दुबे को मारने के बाद गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने उसके दो और ख़ास गुर्गों प्रभात मिश्रा उर्फ़ कार्तिकेय और प्रवीण उर्फ़ बव्वन दुबे को कानपुर और इटावा में हुए मुठभेड़ में मार गिराया. 2 जुलाई की रात पुलिस टीम पर हमले के बाद से पुलिस ने अब तक उसके गैंग के पांच लोगों को मार गिराया है, जबकि खाकी से गद्दारी करने वाले 3 पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com