भारत में कब हो रहा लॉन्च Vivo X50 स्मार्टफोन, जानिए अभी

वीवो एक्स50 सीरीज 16 जुलाई, 2020 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है." कंपनी ने इसे 'फ्यूचर ऑफ स्मार्टफोन प्रो-फोटोग्राफी' होने का दावा करते हुए इस अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ावा दिया है
भारत में कब हो रहा लॉन्च Vivo X50 स्मार्टफोन, जानिए अभी

टेक न्यूज. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड कंपनी वीवो ने घोषणा की है कि वह 16 जुलाई को भारतीय बाजार में प्रीमियम रैंज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो 50 (Vivo 50) सीरीज लॉन्च करने को तैयार है. कंपनी ने अपनी ओर से एक ट्वीट जारी कर कहा, "अपने कैलेंडर में इस तारीख को ब्लॉक कर लीजिए. वीवो एक्स50 सीरीज 16 जुलाई, 2020 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है." कंपनी ने इसे 'फ्यूचर ऑफ स्मार्टफोन प्रो-फोटोग्राफी' होने का दावा करते हुए इस अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ावा दिया है.

भारत में केवल वीवो एक्स 50 और वीवो एक्स 50 प्रो मॉडल को लॉन्च

इस सीरीज के तीन मॉडल्स् को पिछले माह ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है. तीनों मॉ़डल के नाम भी वीवो एक्स 50, वीवो एक्स50 प्रो और वीवो एक्स50 प्रो प्लस ही हैं. हालांकि, स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने पहले ही पुष्टि की थी कि भारत में केवल वीवो एक्स 50 और वीवो एक्स 50 प्रो मॉडल को लॉन्च किया जाएगा.


फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर

वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो में सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं. फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस (2376ए-1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है. वहीं फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर है. आपको बता दें कि दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड फनटच ओएस 10.5 पर ही चलते हैं. फोन में 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग पर सपोर्ट करता है. हैडसेट में कैमरे के अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com