चूहे के बिल में डाला पानी,तो निकले सैकड़ो सांप,जानिये क्या हुआ

गोरखपुर के एक गांव में 200 से अधिक सांप निकलने से हड़कंप मच गया।
चूहे के बिल में डाला पानी,तो निकले सैकड़ो सांप,जानिये क्या हुआ

न्यूज़- गोरखपुर के एक गांव में 200 से अधिक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांपों को ग्रामीणों ने दहशत में आकर मारने के बाद दफना दिया। इन सांपों में अधिकतर पानी वाले करैत सांप हैं। इसके अलावा धामिन, गेहुंअन और कोबरा भी हैं। गांवों में सांपों के निकलने की सूचना के बाद फारेस्‍ट विभाग की टीम ने ढाई से तीन फीट जमीन के नीचे दफनाए गए सांपो को परीक्षण के लिए कब्‍जे में ले लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खोराबार थाना क्षेत्र के आराजी बसडीला गांव में सोमवार को भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में सांपों को देखकर गांव वाले सकते में आ गए। कुछ ही देर में इकट्ठा हुए लोगों ने सांपों को मार डाला। बताया जा रहा है कि गांव के राजमंगल का एक पुराना मकान खेत में है, जो बंद रहता है। सांप वहीं से निकलकर बाहर आने लगे। गांव के प्रधान सुरेन्‍द्र मोहन ने बताया कि वहां पर बच्‍चे खेल रहे थे। वहां पर चूहे का बिल मिला, जिसमें उन बच्‍चों की खेलने वाली गोली चली गई। गोली निकालने के लिए बच्‍चों ने उस बिल में पानी डाल दिया, जिसके बाद एक-एक कर छोटे बड़े सांप निकलने लगे और गांववालों की घर की ओर तेजी से बढ़ने लगे।

डर के मारे गांववालों ने सांपों को मारकर अपनी सुरक्षा के लिए दफना दिया। डीएफओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि सांप निकलने की सूचना के बाद आराजी बसडीला गांव पहुंचे डीएफओ आशुतोष कुमार ने बताया कि गांव में साप निकलने की सूचना मिली थी। ग्रामीणों ने सांप को डर के मारे मारकर दफना दिया था। उसे गड्ढा खोदकर निकाला गया और परीक्षण के लिए कब्‍जे में ले लिया गया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

खेत के पास सुनसान मकान के बाहर सांपों ने बिल बनाया हुआ था। ऐसे में बच्‍चों ने बिल में पानी डाला, तो वे डर के मारे बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे। ऐसे में दशहत में आकर ग्रामीणों ने सांपों को मार डाला, लेकिन किसी ने इस वीडियो को बनाकर वायरल कर दिया। जिससे फॉरेस्‍ट विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर मरे हुए सांपों को कब्‍जे में ले लिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com