80 फीसदी आबादी में आज भी हिंदू पीड़ित क्यों है?

कोरोना वायरस में भी संप्रदायिकता ने रंग तब ले लिया जब देश में लॉकडाउन लगने के बाद भी दिल्ली के मरकज में प्रोग्राम जारी हुआ,
80 फीसदी आबादी में आज भी हिंदू पीड़ित क्यों है?

स्पेशल रिपोर्ट –  देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है हालांकि इससे पहले भी सीएए मुद्दा पूरे देश के लिए एक गंभीर विषय बना हुआ था। CAA के मुद्दे को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हुए लेकिन इसी बीच एंट्री हुई कोरोनावायरस की हो गई,

CAA का मुद्दा जहां पूरी तरह मुसलमानों पर अटक गया हालांकि जो एक कानून बनाया गया था यह भारत के पड़ोसी राष्ट्रों से आने वाले अल्पसंख्यकों के लिए था जिसमें भारत में उन्हें नागरिकता दी जानी थी लेकिन इसमें मुसलमानों को शामिल नहीं किए जाने पर भारत के मुसलमानों ने इसका विरोध किया और कई महीनों तक प्रदर्शन किया,

 इस देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी आम है जब भी देश में मॉब लीचिंग की घटना होती है तो वह मुद्दा हाईलाइट हो जाता है और पूरे देश में इस पर चर्चा होने लगते हैं लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो संतों के साथ मॉब लिंचिंग की घटना इस देश में अभी भी मुद्दा नहीं बन पाई इसका कारण या तो इन संतों की मौत किसी के लिए कोई मायने नहीं रखती या फिर इसका सबसे बड़ा कारण जो उभर कर आ रहा है वह यह है कि जिनके साथ मॉब लिचिंग हुई वो हिंदू थे सनातन धर्म के थे, अगर इनकी जगह कोई मुसलमान होता जो इस मॉब लिंचिंग का शिकार हुआ होता तो अब तक देश में बवाल मच चुका होता, फिल्म स्टार हो या पॉलिटिक्स इन सबके भावनाएं आहत हो चुकी होती वापस करने के लिए बाहर आ चुकी होती,

कोरोना वायरस में भी संप्रदायिकता ने रंग तब ले लिया जब देश में लॉकडाउन लगने के बाद भी दिल्ली के मरकज में प्रोग्राम जारी हुआ, और हजारों लोग वंहा छूपे रहे। दिल्ली के मरकज में हुए प्रोग्राम में से कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया देश में अभी भी कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों में 30 फीसदी लोग मरकज जमात के है लेकिन ये लोग अभी भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है, सवाल जो उठ रहे हैं इसके अलावा कोरोना के इस संकट में जो चिकित्सा कर्मी हेल्थ वर्कर लोगों की सहायता के लिए दिन रात काम कर रहे हैं उन पर जो पत्थर फेंके गए या उनके साथ जो भी घटनाएं हुई वह भी मुस्लिम इलाकों में ही हुई है,

इसीलिए लिए सवाल बहुत बड़े हो जाते हैं। और हर घटना सांप्रदायिक का रंग ले लेती है।

CAA के विरोध को लेकर जो लोग शाहीन बाग का धरना छोड़ने को तैयार नहीं थे वे कोरोना आते ही अपने घरों में चले गये यह भी ये दिखाता है कि ये मुद्दा केवल कुछ कट्टरपंथी और बुद्धिजीवीयों कि उपज के अलावा कुछ नहीं था,

 लेकिन मुद्दा यहीं नहीं थमा मरकज जमात ने फिर देश को एक नया मुद्दा दे दिया कि जिस पर खुलकर राजनीति हो सकें, जमातियों के विरोध में लोग बोलने लगें तो बात सारें मुसलमानों पर आ गई, और इस घटना पर देश का मुसलमान बोलने को मजबूर हो गए।  ऐसा नहीं है कि देश के सारे मुसलमान इस घटना को समर्थन दे रहे थे लेकिन कुछ कट्टर लोगों की वजह से देश के मुसलमानों को बदनाम करने की साजिश भी रच की जाती रही है इस देश का मुसलमान जमाती घटना का विरोध कर रहा था लेकिन जो देश के सामने आ रहा था वह यह था कि मुसलमान भी इस घटना का समर्थन कर रहा है

हाल ही में 16 अप्रैल को हुई महाराष्ट्र के पालनघर में मॉब लिंचिंग की घटना भी इन दिनों थोड़ी सुर्खियों में हालांकि उतनी सुर्खियों में नहीं है जभी मॉब लिंचिंग किसी और विशेष धर्म के साथ हो जाती है उस समय तो इतनी सुर्खियों में रहती है कि सब निकल कर सामने आ जाते है, कोई देश को रहने लायक नहीं बताता कोई बुद्धिजीवी इसे पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बदनामी बताता है,

तो देश के फर्जी अवार्ड गेंग भी असहिष्णुता के नाम पर अवार्ड वापसी पर लग जाती है,

लेकिन अब जो भारत दुनिया में संतों का देश माना जाता है उनको इस देश में मार दिया गया एक भीड़ के द्वारा तब इस देश की बदनामी नहीं होती तब उनकी जुबान से कुछ भी नहीं निकलता और कोई सेलिब्रिटी भी इस नहीं बोलता ना ही कोई अवार्ड गैंग इस पर अवार्ड वापस करती है यह इस देश की सबसे बड़ी कमजोरी है जहां पर 80 फीसदी आबादी हिंदुओं की है वहा आज भी आखिर हिंदू पीड़ित क्यों है? यह एक बड़ा सवाल है हाल ही में जब कंगना रनौत की बहन ने मरकज जमात पर ट्वीट किया तो विवाद हो गया और फिल्मी एक्टर भी इसकी निंदा करने लगे, इन सबको जबाव देने आयी कंगना रनौत, कंगना ने अपनी बहन का बचाव किया और एक वीडियो के माध्यम से समझाने की कोशिश की कि उसकी बहन ने जो भी बोला वह गलत बिल्कुल नहीं है…

इसके अलावा रेसलर बबीता फोगाट ने भी जमातियों पर ट्वीट किया तब विवादों में आ गई, और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया यंहा तक उनका अंकाउट संस्पेंड करने की बात भी कहीं गई,  और बड़े-बड़े फिल्मी स्टार और राजनीतिक बुद्धिजीवी उन पर कमेंट करने लगे कि जिस मुसलमान ने उन्हें इतना फेमस कर दिया उन्हीं को वह बदनाम करने पर तुली है इस पर भी बबीता फोगाट ने जमकर जवाब दिया..

अब बात करते हैं महाराष्ट्र के पालन घर में हुई घटना की जो लोग जिंदगी भर हिंदुओं के नाम पर राजनीति करते आए हमेशा हिंदू धर्म को ही सर्वेसर्वा माना हम बात कर रहे शिवसेना की आज उन्हीं के राज में दो संतों की हत्या कर दी गई मॉब लिंचिंग के द्वारा जिस देश में हिंदू आबादी बहुमत में हो वहां पर आज भी हिंदू एक पीड़ित बनकर है क्या आज उनकी आवाज उठाने वाला कोई क्यों नहीं है महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना की निंदा की,

बात यह नहीं है कि ऐसी घटनाएं देश में पहली बार हो रही है लेकिन सवाल यह है कि लोग हर घटना पर सिलेक्टिव क्यों हो जाते हैं सांप्रदायिक रंग क्यों देने लगता है जब किसी विशेष धर्म के साथ कुछ घटना घटती है तो पूरा देश इस पर बोलने लगता है राजनीति होने लगती है इस ऐसी घटनाओं पर हर सेलिब्रिटी बोलने लगता है हर क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति बोलने लगता है यही घटना अगर दूसरे धर्म के लोगों के साथ होती है तो वह उन्हें सूट नहीं करती वह इस पर मौन रहते हैं मौन धारण करें रहते हैं और बिल्कुल चुप रहते हैं सवाल यही है ऐसे लोगों की वजह से ही देश में कट्टरता बढ़ती है। आज असहिष्णुता वाले कहां है। उन्हें सामने आना चाहिए और ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com