Women’s Day Special – जानिए कौन है स्नेहा मोहनदास, जिन्हें पीएम मोदी ने सौंपा है अपना Twitter अंकाउट

स्नेहा ने चेन्नई के इथीराज कॉलेज से साइंस में स्नातक किया है, जबकि अन्नामलाई विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्यों में परास्नातक की डिग्री भी ली है।
Women’s Day Special – जानिए कौन है स्नेहा मोहनदास, जिन्हें पीएम मोदी ने सौंपा है अपना Twitter अंकाउट

न्यूज – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में बेघरों को निशुल्क खाना खिलाने वाली स्नेहा मोहनदास को अपना ट्विटर अकाउंट सौंपा है। स्नेहा उन सात महिलाओं में शामिल हैं जिन्हें पीएम मोदी आज अपना सोशल मीडिया अकाउंट सौप रहे हैं। स्नेहा मोहनदास फूड बैंक इंडिया की संस्थापक के साथ-साथ बिग इवेंट की सीईओ और संस्थापक हैं। उन्होंने एक डबिंग आर्टिस्ट को तौर पर भी काम किया है।

स्नेहा मोहनदास ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से अपनी कहानी साझा करते हुए लिखा, 'आपने थॉट फॉर फूड के बारे में सुना होगा। अब समय है कि इस पर कार्य किया जाए और गरीबों को एक बेहतर भविष्य दिया जाए। मुझे अपनी मां से प्रेरणा मिली जिन्होंने बेघरों को खाना खिलाने की आदत डाली।

स्नेहा मोहनदास ने लिखा कि मैंने फूडबैंक इंडिया नाम के अभियान की शुरुआत की। भूख मिटाने की दिशा में मैंने स्वयंसेवियों के साथ काम किया जिनमें से ज्यादातर विदेश में रहते हैं। हमने 20 से ज्यादा सभाएं की और अपने काम के जरिए कई लोगों को प्रभावित किया।

हमने साथ में मिलकर खाना बनाने, कुकिंग मैराथन, स्तनपान जागरुकता जैसी गतिविधियों की शुरुआत की। मुझे तब सशक्त महसूस होता है जब मैं वह करती हूं जिसका मुझे शौक है। मैं अपने देश के नागरिकों खासकर महिलाओं को आगे आने और मेरे साथ हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करना चाहती हूं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं और एक भूख मुक्त ग्रह में योगदान दें।'

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले किए गए अपने ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि हम नारी शक्ति की भावनाओं और योग्यता को सैल्यूट करते हैं। जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं साइन ऑफ कर रहा हूं। मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए उपलब्धियां हासिल कर चुकीं सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताएंगी, और आपसे बात करेंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com