Tennis : जोकोविच के बाद अब उनके कोच इवानिसेविच पॉजिटिव

इवानिसेविच ने कह है कि बीते 10 दिन में उनका दो बार टेस्ट निगेटिव आया था वहीं उनमें कोई लक्षण भी नहीं थे
Tennis : जोकोविच के बाद अब उनके कोच इवानिसेविच पॉजिटिव

– अब नोवाक जोकोविच के कोच और पूर्व विबंलडन चैंपियन गोरान इवानिसेविच को भी कोरोना हुआ है।

– इस बात की पुष्टि खुद गोरान इवानिसेविच ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दे दी है

डेस्क न्यूज – दुनिया के नंबर-1 पुरुष वर्ग के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोच और पूर्व विबंल्डन चैंपियन गोरान इवानिसेविच भी अब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जोकोविच के कोच ने इंस्टाग्राम के जरिए से इस बात की जानकारी दी है। इवानिसेविच ने लिखा, मैं उन सभी लोगों को जो अब तक मेरे संपर्क में आए हैं, यह बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि आप अपना और अपने लोगों का अच्छे से ख्याल रखें। मैं पहले से ही क्वारंटाइन में ही रह रहा हूं।

जोकोविच को एड्रिया टूर के दौरान ह कोरोनावायरस हुआ

एड्रिया टूर के दौरान जोकोविच को हुआ कोरोना
इवानिसेविच का कहना है कि 10 दिन में उनका दो बार टेस्ट निगेटिव आया और उन्हें कोई लक्षण नहीं थे। जोकोविच को एड्रिया टूर के दौरान ह कोरोनावायरस हुआ था, इसमें इवानिसेविच उनके साथ थे। कोच ने ही एड्रिया टूर को रद्द करने की घोषणा की थी। इसी टूर में बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

'Worldometers' वेबसाइट की माने तो शनिवार सुबह तक दुनिया में कोरोना के कुल 99, 9 हजार 965 मामले सामने आए

इधर दुनियाभर में कोरोना के मामले की बात करें तो विश्व में कोरोना का कहर जारी है। अब तक दुनियाभर में 99 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 'Worldometers' वेबसाइट की माने तो शनिवार सुबह तक दुनिया में कोरोना के कुल 99, 9 हजार 965 मामले सामने आए। अब तक 4 लाख 96 हजार 991 लोगों की मौत हुई है, जबकि 53 लाख 60 हजार 766 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना के मामलों में रूस (620,794) तीसरे स्थान पर

अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। यहां अब तक 25 लाख 52 हजार 956 मरीज मिल चुके हैं। एक लाख 27 हजार 640 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील भी अब 12 लाख 80 हजार 54 मामलों और 56 हजार 109 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। कोरोना के मामलों में रूस (620,794) तीसरे स्थान पर है। इसके बाद भारत और (50,8953), ब्रिटेन (309,360) शामिल हैं।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश ये हैं

देशसंक्रमितमौतेंठीक 
अमेरिका25,52,9561,27,640106,8703
ब्राजील1,280,05456,1096,97,526
रूस6,20,7948,7813,84,152
भारत50,895315,68529,58,81
ब्रिटेन3,09,36043,414उपलब्ध नहीं
स्पेन2,94,98528,338उपलब्ध नहीं
पेरू2,72,3648,9391,59,806
चिली2,63,3605,068223,431
इटली2,39,96134,7081,87,615
ईरान217,92410,2391,77,852

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com