दुनिया में वर्ल्ड वार जैसे हालात बनते जा रहे है। वहीं इजरायल और फलस्तीन में अभी जंग थमी भी नहीं है और एक नया युद्ध छिड़ने की कगार पर है।
बीते कुछ दिनों पहले ईरान के दूतावास पर इजरायल ने हमला कर दिया था। इसमें दो ईरानी जनरलों की मौत हो गई थी।
इस हमले को लेकर ईरान ने कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया।
इसको लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ईरान कभी भी हमला कर सकता है। उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह इजरायल पर हमला न करें।
क्योंकि अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। वहीं दूसरी ओर ईरान ने दूतावास पर किये गए हमलों को देश के हमले के रुप में देखा है।
बता दें कि ईरान हिजबुल्लाह की सहायता के बिना सीधा इजरायल पर हमले की योजना बना रहा है।
बाइडन के बयान से पहले, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने भी इजराइल पर ईरान के हमले की आशंका जताई थी। हालांकि, उन्होंने कोई समयसीमा नहीं बताई कि कब ये हमला हो सकता है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें। एडवाइजरी में कहा गया कि जो लोग जो इजरायल जाने का प्लान बना रहें है। वो न जाये।