CHINA : बैंक हुए कंगाल, हजारों लोग सड़क पर, खाते सीज, सेना ने उतारे टैंक

चीन में हाल ही अप्रैल माह में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में एक खबर प्रकाशित हुए थी, जिसमें चीनी बैंकों में हुए घोटलों के बारे में बताया गया था। इसमें दावा किया गया था कि करीब 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर चीन के बैंकों से गायब हो गए हैं। ऐसे में बैंक खातों से रुपए निकासी रोक दी गई है। विरोध में लोग सड़क पर उतर आए हैं।
CHINA : बैंक हुए कंगाल, हजारों लोग सड़क पर, खाते सीज, सेना ने उतारे टैंक
Updated on

हमारा पड़ोसी देश चीन गंभीर बैंकिंग संकट के दौर से गुजर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में बैकों की हालत इतनी खराब हो गई है कि बैंकों ने ग्राहकों के खाते से पैसे निकालने पर रोक लगा दी है। बैंकों के इस फैसले के विरोध में चीन में हजारों लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं। बीते अप्रैल महीने से ही वे प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर तो हिंसक प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। हालात पर काबू करने के लिए सरकार को अब बैंकों के आस.पास टैंक तैनात करना पड़ा है।

इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो चीन के हेनान प्रांत का है। यहां कई टैंक कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने लोगों को बैंक के अंदर जाने देने से रोकने के लिए टैंक तैनात करने का आदेश दिया है।

हालात बिगड़ने के पीछे यह है कारण

चीन में बीते अप्रैल महीने में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में एक खबर प्रकाशित हुए थी। इस खबर में चीनी बैंकों में हुए घोटलों के बारे में बताया गया था। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि 40 बिलियन युआनए यानी करीब ;6 बिलियन अमेरिकी डॉलरद्ध चीन के बैंकों से गायब हो गए हैं। खबरों के मुताबिक चीन के हेनान और अनहुई प्रांतों में बैंकों से निकासी पर भी रोक लगा दी गई थी। उस समय बैंकों ने कहा था कि वे अपने सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए ग्रहकों के खातों से निकासी पर रोक लगा रहे हैं।

बैंकों में ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा घुसने

चीन में जारी इस बैंकिंग संकट से न्यू ओरिएंटल कंट्री बैंक ऑफ कैफेंगए जिचेंग हुआंगहुई कम्युनिटी बैंकए शांगकाई हुइमिन काउंटी बैंक और युजौ शिन मिन शेंग विलेज बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लोग बैंकों से पैसा निकालने के लिए पिछले तीन तीन महीनों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन प्रशासन उन्हें बैंक के भीतर नहीं घुसने दे रहा है।

...तो होगा खूनखराबा

वर्तमान समय में चीन की सड़कों टैंक चलने की तस्वीरें थियानमन स्क्वायर की याद दिला रही है। आपको बता दें कि 1989 में सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर लोगों ने थियानमन स्क्वायर पर प्रदर्शन किया था। उस समय चीन की सेना ने बलपूर्वक उस प्रदर्शन को कूचल दिया था। यूरोपियन देशों की मीडिया के अनुसार उस दौरान दस हजार चीनी नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। अब भी यदि जन आक्रोश दबाने के लिए सेना का उपयोग किया गया तो खुनखराबा हो सकता है।

CHINA : बैंक हुए कंगाल, हजारों लोग सड़क पर, खाते सीज, सेना ने उतारे टैंक
महंगाईः भारत पर 200 साल राज करने वाला ब्रिटेन कंगाली की राह पर
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com