साजिश: चीन ने डोकलाम के पास बसाया नया गांव, घरों के बाहर खड़ी दिख रही कारें

भूटान के अमो चू घाटी में बसा लिया गांव, चीन की इस हरकत ने सिक्किम में भारतीय सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ाई
साजिश: चीन ने डोकलाम के पास बसाया नया गांव, घरों के बाहर खड़ी दिख रही कारें

चीन अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह भारत के खलाफ नित नई साजिश करता आ रहा है। चीन भूटान के रास्ते भारत को घेरने की तैयारी में है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने डोकलाम से 9 किमी दूर भूटान के अमो चू घाटी में गांव बसा लिया है। भूटानी इलाके में मौजूद इस गांव का नाम चीन ने पंगडा रखा है। इस गांव के निर्माण की तस्वीरें नवंबर 2019 में आई थीं और अब ये गांव पूरी तरह से आबाद है। लगभग हर घर के आगे कार दिखाई दे रही है।

पंगडा के पास ही ऑल वेदर रोड है, जो चीन ने भूटान की जमीन पर कब्जा कर बनाई है। यह रोड तेज बहाव वाली अमो चू नदी के किनारे है, जो भूटान के 10 किमी अंदर है। डोकलाम वही जगह है, जहां साल 2017 में चीन और इंडियन आर्मी का सामना हुआ था। चीन अमो चू घाटी में गांव और रोड कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी कर रहा है। यह घाटी चीनी कब्जे वाली भूटान के सबसे बड़े इलाके से करीब 30 किमी दक्षिण में है। इस इलाके पर चीन ने पिछले साल कब्जा किया था। इन एक्टिविटी की वजह से सिक्किम में भारतीय सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ गई है।

भारत पर इसका असर

इस निर्माण का देश पर असर पड़ना तय है, क्योंकि अमो चू के आसपास निर्माण की वजह से चीनी आर्मी रणनीतिक तौर पर अहम डोकलाम पठार तक आसानी से पहुंच सकती है। इससे चीन भारत के संवेदनशील सिलीगुड़ी कॉरिडोर तक आसानी से पहुंच बना सकती है। सिलीगुड़ी कॉरिडोर पूर्वोत्तर के राज्यों को बाकी देश से जोड़ता है। इंडियन आर्मी ने चीनी वर्कर्स को साल 2017 में डोकलाम में मौजूद झाम्पेरी रिज पर पहुंचने से रोक दिया था। चीन अब वैकल्पिक रास्ते से यहां पहुंचने की कोशिश कर रहा है।

झाम्पेरी रिज पर कब्जे की कोशिश

मैक्सार सेटेलाइट की ओर से जारी तस्वीर में अमो चू नदी के ऊपर बना चीनी पुल साफ दिखाई दे रहा है। इसके आस.पास निर्माण कार्य जारी है। मैक्सार सेटेलाइट की ओर से जारी तस्वीर में अमो चू नदी के ऊपर बना चीनी पुल साफ दिखाई दे रहा है। इसके आस.पास निर्माण कार्य जारी है। नई तस्वीरों से पता चला है कि अमो चू नदी के किनारे मौजूद दूसरा गांव लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जबकि दक्षिण में मौजूद तीसरे गांव में निर्माण कार्य जारी है। तीसरे गांव के पास नदी पर एक ब्रिज का निर्माण भी किया गया है। यहां पर 6 इमारतों की नींव भी दिखाई दे रही है।

चीन का विस्तारवादी रवैया

नई तस्वीरों का एनालिसिस कर चुके इंटेलिजेंस रिसर्चर डेमियन साइमन ने बताया कि इतने सुदूर इलाके में तेजी से हो रहा निर्माण गौर करने लायक है। इससे पता चलता है कि चीन किस तरीके से बिना किसी विरोध के अपनी सीमाओं का विस्तार कर रहा है। चीन सभी मौसम में इस इलाके तक पहुंच बनाने के लिए सड़कों का निर्माण कर रहा है।

चिकन नेक कॉरिडोर पर खतरा

चीन मामलों के एक्सपर्ट डॉ. ब्रह्म चेलानी के अनुसार चीन चीन भूटान के इलाकों में गांव, सड़कों और सिक्योरिटी इंस्टालेशन का निर्माण कर भारत के खिलाफ अपनी सैन्य क्षमता को मजबूत कर रहा है। इन निर्माणों के जरिए चीन देश के रणनीतिक तौर पर अहम चिकन नेक कॉरिडोर के लिए खतरे के तौर पर उभरा है। भूटान के मोर्चे पर यह घटना ऐसे समय हुई है, जब भारत और चीन के बीच पूर्वी मोर्चे पर लद्दाख में तनाव कम करने के लिए 16 राउंड की बातचीत हो चुकी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com