इन दिनों विश्व में एक नई महामारी Monkeypox फैल रही है। एक ओर कोरोना जहां अभी तक खत्म भी नहीं हुआ है ऐसे में ये नई महामारी आना लोगों की परेशानियों को दुगना करने वाला है। हाल ही में 39 देशों मंकीपोक्स के लगभग 1600 केस सामने आए। मंकीपोक्स के बढ़ रहे केसों ने WHO की चिंता बढ़ा दी है।
Monkeypox वायरस की बात करें तो यह अब तक स्थानिक और गैर-स्थानिक दोनों देशों में 1600 से ज्यादा लोगों को प्रभावित कर चुका है। यह अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, भारत, आस्ट्रेलिया, यूरोप, यूके और ब्राजील जैसे 39 देशों तक अपने पैर पसार चुका है। इस बीमारी के केस लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में यह वैश्विक रुप से चिंता का विषय बना हुआ है।
WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बताया कि 39 देशों में 7 ऐसे देश हैं, जहां मंकीपॉक्स के मामले कई वर्षों से सामने आ रहे हैं। जबकि 32 नए प्रभावित देश हैं।
इसके अलावा, इस साल अब तक पहले से प्रभावित देशों से 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि नए प्रभावित देशों में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।