
Imran Khan Arrested: पाकिस्तान की राजनीति में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पीछे पड़ी है वहीं समर्थकों की भारी भीड़ इमरान खान के बचाव में लगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए। इसी वजह से उन पर लंबे समय से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
सोमवार को इमरान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस हेलीकॉप्टर के जरिए इमरान के घर पहुंची लेकिन बड़ी ही चालाकी से इमरान अपने घर से निकलकर सीधे एक रैली को संबोधित करने चले गए। समर्थकों की भीड़ के बीच पूर्व पीएम को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ा मुश्किल था इसलिए इमरान की गिरफ्तारी नहीं हो सकीं।
उधर पुलिस किसी भी कीमत पर इमरान को गिरफ्तार करना चाहती है इसलिए आज फिर पुलिस उसी कोशिश में इमरान को गिरफ्तार करने पहुंची है लेकिन समर्थकों ने पुलिस के रास्ते को रोक रखा है। लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर अपने नेता की सुरक्षा में खड़े हैं। बड़ी हिंसा होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
इमरान ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस को लगता है कि वो मुझे गिरफ्तार करके अवाम को चुप करा देंगे। हो सकता है वो मुझे मार डालें, लेकिन आपको ये जंग लड़ते रहना है।
मरियम नवाज शरीफ ने कहा- अगर कोई भी पुलिस का जवान घायल होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी इमरान खान की होगी।
इमरान की बहन अलीमा ने कहा- पुलिस ने हमारे घर पर गोलियां चलाई। बंगले के लॉन में आंसू गैस के कुछ गोले भी फेंके गए हैं। हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
इस्लामाबाद के पुलिस कमिश्नर ने कहा- हम सिर्फ अदालत के ऑर्डर की तामीली कर रहे हैं। इसमें किसी ने दिक्कत पैदा की तो कार्रवाई की जाएगी।
इमरान की पार्टी PTI ने कहा- पुलिस और सरकार खान की जान लेना चाहते हैं।
लाहौर पुलिस ने कहा- हम इमरान को गिरफ्तार करने आए हैं और उन्हें लेकर ही जाएंगे। जो लोग पत्थरबाजी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी वॉर्निंग दे दी गई है।
पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- पुलिस को लौट जाना चाहिए। अगर हालात बिगड़े तो इसकी जिम्मेदार पुलिस और सरकार की होगी। यहां लाशें गिरने का खतरा है।