राजनाथ ने कहा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे, पाक ने दी गीदड़भभकी

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर कहा था कि यदि वो भागकर पाकिस्तान जाएगा तो, उसे वहीं पर घुसकर मारेंगे। इसको लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत के रक्षा मंत्री की ओर से की गई भड़काऊ टिप्पणियों की पाकिस्तान निंदा करता है।
राजनाथ ने कहा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे, पाक ने दी गीदड़भभकी
राजनाथ ने कहा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे, पाक ने दी गीदड़भभकी
Updated on

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर कहा था कि यदि वो भागकर पाकिस्तान जाएगा तो, उसे वहीं पर घुसकर मारेंगे।

इसको लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत के रक्षा मंत्री की ओर से की गई भड़काऊ टिप्पणियों की पाकिस्तान निंदा करता है।

पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे- राजनाथ

बता दें कि पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को खत्म करने के सवाल को लेकर राजनाथ ने जवाब दिया था।

जिस पर उन्होंने कहा था कि भारत में अगर कोई भी आंतकी देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करेगा तो देश उसे बख्शेगा नहीं।

उन्होंने कहा कि आंतकी चाहे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपा हों। सरकार उनका हिसाब-किताब करेगी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी आतंकवादी अगर पाकिस्तान से भारत को परेशान करेगा और भारत में आतंकवादी हरकतें करेगा, तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यदि वो भागकर पाकिस्तान में जाएगा, तो उसे वहीं पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे।

अंतरराष्ट्रीय हत्याओं से जुड़े सबूतों को पेश किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने 25 जनवरी 2024 को पाक की धरती पर अंतरराष्ट्रीय हत्याओं से जुड़े सबूतों को भारतीय मिशन को पेश किया था।

पाक के नागरिकों को मनमाने रुप में आंतकवादी करार देना। साथ ही सजा देने का दावा करना और स्पष्ट रूप से दोषी होने की पुष्टि करना यह गलत है।

वहीं पाक ने लिखा है कि ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह जरूरी है कि वह भारत को गैरकानूनी गतिविधियों के लिए जवाबगदेह ठहराए।

पाक रक्षा करने में सक्षम

पाक ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह के उकसावे वाले बयान के खिलाफ रक्षा करने में सक्षम है।

जिस तरह फरवरी 2019 में भारत की घुसपैठ को जवाब मिला और उसके खोखले दावों को उजागर किया गया।

पाक ने दावा किया कि भारत घृणित बयानबाजी का सहारा लेता है और चुनावी लाभ के लिए इस तरीके की सोच का इस्तेमाल करता है। साथ ही इस तरह का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार क्षेत्रिय शांति को भंग करता है।

राजनाथ ने कहा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे, पाक ने दी गीदड़भभकी
ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जीवाड़े मामले में रोज हो रहे नए खुलासे ,अब तक 2100 से अधिक फर्जी NOC जारी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com