भारत के बेटे सरबजीत को बरसों बाद मिला इंसाफ़, अमीर की गोली मारकर हत्या

आप सबको सरबजीत सिंह तो याद ही होंगे। जो पाकिस्तान की जेल में 23 साल तक बंद रहें। जिनके परिवार ने कानून का हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अपने बेटे और भाई को दोबारा नहीं देख सकें।
भारत के बेटे सरबजीत को बरसों बाद मिला इंसाफ़, अमीर की गोली मारकर हत्या
भारत के बेटे सरबजीत को बरसों बाद मिला इंसाफ़, अमीर की गोली मारकर हत्या
Updated on

आप सबको सरबजीत सिंह तो याद ही होंगे। जो पाकिस्तान की जेल में 23 साल तक बंद रहें। जिनके परिवार ने कानून का हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अपने बेटे और भाई को दोबारा नहीं देख सकें।

सरबजीत के हत्यारे को मारी गोली

हम बात कर रहे हैं सरबजीत सिंह कि जिनकी 2013 में बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी। वहीं उनके हत्यारे को किसी ने मौत के घाट उतार दिया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में कैद सरबजीत सिंह की हत्या के आरोपी और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सहयोगी अमीर सरफराज तांबा की दो बाइक सवारों ने लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान की पुलिस उनकी पहचान नहीं कर पायी है।

दरअसल 1990 में पाकिस्तान ने सरबजीत को वहां हए बम ब्लास्ट और जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी। सरबजीत के परिवार का दावा था की वह गलती से खेती करते करते पाकिस्तान पहुंच गए थे।

भारतीय सरकार और सरबजीत की बहन "दलबीर कौर" ने उन्हें वहां से निकलने की बहुत कोशिश की थी। जिसके बाद मई, 2013 में सरबजीत को जेल के अंदर कुछ कैदियों ने जान से मार डाला। इसमें अमीर सरफराज भी शामिल था।

रॉ का बताया जा रहा हाथ

गौरतलब है कि 2016 में सरबीज के ऊपर एक फिल्म भी बनी थी जिसमे रणदीप हूडा और ऐश्वर्या राय एक्टिंग करते दिखाई दिए थे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा था कि भारत अपने दुश्मनों को घर में घुसकर मार रहा है।

2020 से लेकर अब तक भारत, इजरायल की मोसाद और रूस की केजीबी जैसी खुफिया एजेंसियों से प्रेरणा ले कर अपने कई दुश्मनों का खात्मा कर चुका है। ऐसे में में ये आशंका जताई जा रही है कि आमिर कि हत्या में रॉ का हाथ हो सकता है।

भारत के बेटे सरबजीत को बरसों बाद मिला इंसाफ़, अमीर की गोली मारकर हत्या
दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, सुषमा की बेटी को मिला टिकट
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com