दुनिया पर हुकुमत करने वाले ब्रिटेन की सरकार खतरे में, कभी भी गिर सकती है

ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर पद से दिया इस्तीफा, वजह बने सैक्स स्कैन्डल में फंसे उन्हीं की पार्टी के करीबी पिंचर
54% कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थकों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती तब तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने रहेगें।
54% कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थकों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती तब तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने रहेगें।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर पद से इस्तीफा दे दिया है । क्योंकि 54% कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थकों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती तब तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने रहेगें।

बोरिस जॉनसन की आफत बने करीबी पिंचर

ब्रिटिश सरकार में इस्तीफों का दौर तब शुरू हुआ जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री के करीबी डिप्टी चीफ व्हिप क्रिस पिंचर सैक्स स्कैन्डल में फंसे थे । लेकिन उन्हीं की पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि उन पर यौन उत्पीड़न के 6 मामले पहले से ही दर्ज है ।

यौन शोषण के आरोपी सांसद क्रिस पिंचर को पहले से ही डिप्टी चीफ व्हिप नियुक्त करने को लेकर काफी विवाद हुआ था । इस वजह से कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं में गुस्सा बढ़ गया था । पार्टी में विवाद बढ़ता देख जॉनसन ने मंगलवार को माना था कि पिंचर को सरकार में शामिल करने का उनका फैसला गलत था । इसके लिए जॉनसन ने माफी भी मांगी ।

कंजरवेटिव पार्टी के 50 मंत्री और सांसदो ने बोरिस को नकारा

जॉनसन पिंचर की नियुक्ति और जॉनसन के काम करने के तरीके से नाराज 50 मंत्री और सांसदो ने इस्तीफे दे दिए है । कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर बोरिस जॉनसन पर उन्हीं की पार्टी के नेताओं का आरोप था कि ब्रिटिश पीएम सब जानते थे लेकिन फिर भी पिंचर को अपॉइंटमेंट किया ।

इसी कड़ी में 70 फीसदी ब्रिटिश लोग चाहते है कि बोरिस जॉनसन इस्तीफा दें । बोरिस सरकार के खिलाफ अविश्वास इस तरह बढ़ गया कि 36 घंटे पहले बनाए गए मंत्री मिशेल डोनेलन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है ।

दुखी मन से छोड़ रहा हूं पद- बोरिस जॉनसन

इस्तीफे से पहले जॉनसन ने देश के नाम संबोधन में कहा- बहुत दुखी मन से कंजर्वेटिव पार्टी का नेता पद छोड़ रहा हूं। सांसद जब नया नेता चुन लेंगे तो प्रधानमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दूंगा। हमारे सांसद चाहते हैं कि नया प्राइम मिनिस्टर होना चाहिए। मैं उनकी इच्छा का सम्मान करता हूं। अगले हफ्ते नया नेता चुनने का प्रोसेस शुरू होगा।

जॉनसन अक्टूबर तक बने रहेगें ब्रिटिश पीएम

ब्रिटेन में सदियों से परंपराओं पर आधारित शासन प्रणाली है, लिखित संविधान नहीं है। बोरिस जॉनसन तब तक पीएम बने रहेगें जब तक संसदीय दल का नेता नहीं चुना जाता। इस प्रक्रिया में हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं। इसी वजह के चलते जॉनसन अक्टूबर तक ब्रिटिश पीएम बने रहेगें।

54% कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थकों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। जब तक पार्टी नया नेता नहीं चुन लेती तब तक बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बने रहेगें।
कुख्यात आंतकी मुल्ला उमर का महिमामंडन कर रहा तालिबान, यूनेस्को समेत दुनियाभर के मानव अधिकार एक्टिविस्ट और पत्रकारों में चुप्पी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com