ये है दुनिया का सबसे गर्म शहर, जहां घरों में दुबके रहते हैं लोग

एक ऐसा शहर जहां अधिकतर सिर्फ तेज धूप पड़ती है और बारिश तो बिल्कुल ना के बराबर होती है, तो आपकी हालत क्या होती होगी?
ये है दुनिया का सबसे गर्म शहर, जहां घरों में दुबके रहते हैं लोग
ये है दुनिया का सबसे गर्म शहर, जहां घरों में दुबके रहते हैं लोग

उत्तर भारत में गर्मी के दिनों की शुरुआत हो चुकी है। धूप में तेजी बढ़ गई है और अब तो गर्म हवाएं भी चलने लगी है। हालंकि दिल्ली में अभी भी तेज आंधी-तूफ़ान और हल्की बारिश है जिस वजह से वहां के लोगों को थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन राजस्थान में हालत बुरी है।

अप्रैल में जब गर्मी का ये हाल है तो मई-जून का तो आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं, लेकिन ज़रा सोचिये आप एक ऐसे शहर में रह रहे हैं जहां अधिकतर सिर्फ तेज धूप पड़ती है और बारिश तो बिल्कुल ना के बराबर होती है, तो आपकी हालत क्या होती होगी?

जाहिर सी बात है आप गर्मी से परेशान हो जाते होंगे। ऐसे ही कुछ हालत है अमेरिका के शहर यूमा में। इस शहर को सबसे ज़्यादा तेज धूप पड़ने वाला शहर माना जाता है। यहां का तापमान इतना गर्म है लोहा भी बिना आग के पिघल जाए।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है दर्ज

एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के अरिजोना में एक शहर है जिसे यूमा ( Yuma, Arizona ) के नाम से जाना जाता है। इस शहर को " sunniest city on Earth" यानि सबसे ज्यादा धूप वाले शहर का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मिला है।

यहां पर दिन के समय इतनी तेज धूप पड़ती है कि लोग अपने घरों और इमारतों में छिपे बैठे रहते है। यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी पार हो जाता है और साल में सिर्फ 89 mm बारिश होती है जो की ना के बराबर है।

इस कारण ये दुनिया के सबसे सुखी जगहों में से एक माना जाता है। यहां सर्दी तो "आटे में नमक बराबर" पड़ती है। आटे में नमक गिरा किसको पता चला ठीक उस ही तरह से इस शहर में गर्मी के आगे सर्दी का एहसास तक नहीं होता। गर्मी के दिनों में यहां 13 घंटे तक धूप रहती है।

इतनी कड़ी धूप की बहार निकले तो हीट स्ट्रोक लगने का खतरा

अब इस बात का तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की यहां कितनी कड़ी धूप होगी। यहां दिन के समय आंच इतनी तेज रहती है कि अगर इस धूप में कोई भी घर से बहार निकला तो उसे हीट स्ट्रोक लगने का खतरा रहता है।

अगर रिपोर्ट की माने तो यहां साल में 4055 करोड़ घंटे बेहद कड़ी धूप रहती है। ठण्ड के दिनों में भी यहां पर 11 घंटे तक धूप होती है। गर्मी के दिनों में यहां रात के वक्त तापमान इतना बढ़ जाता है कि बाहरी तापमान, शरीर के तापमान से भी ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह यहां रात को लोगों को सोने में भी दिक्कत हो जाती है।

हरी सब्जियों की होती है खेती

यूमा शहर में अक्सर अमेरिका के उत्तरी इलाकों से ठंड के दिनों में टूरिस्ट आते हैं जो यहां के मौसम को एंजॉय करते हैं क्योंकि यहां बदली जैसा मौसम कभी नहीं होता, उन्हें तेज धूप ही देखने को मिलती है।

जो लोग इस ही शहर का हिस्सा है, वो मौसम में किसी तरह का बदलाव नहीं अनुभव कर पाते हैं। शहर हाइवे के नजदीक है, इस वजह से अक्सर लोग यहां रुककर इस शहर का अनुभव जरूर ले लेते हैं। कम ठंड पड़ने की वजह से यहां पर हरी सब्जियां की खेती अच्छी होती है।

ये है दुनिया का सबसे गर्म शहर, जहां घरों में दुबके रहते हैं लोग
आज से खत्म होगा दूसरे चरण का चुनावी शोर, कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com