अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल पर दिखाया जा रहा भारत का गलत नक्‍शा, देखें नक्शे में क्या कुछ गलत

अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्‍शा दिखाया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत ने 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर का एक नक्‍शा जारी किया था, जिसमें पूरा जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का हिस्‍सा दिखाया गया था।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल पर दिखाया जा रहा भारत का गलत नक्‍शा, देखें नक्शे में क्या कुछ गलत

अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की वेबसाइट पर भारत का गलत नक्‍शा दिखाया जा रहा है। विश्‍व स्‍तर पर मंकीपाक्‍स के मामलों को अलग-अलग देशों के स्‍तर पर दिखाने के लिए विश्‍व के जिस राजनीतिक नक्‍शे का इस्‍तेमाल सीडीसी ने किया है, वह गलत है। इसमें जम्‍मू कश्‍मीर का उत्‍तरी भाग जिसमें गिलगिट स्‍कर्दू, हुंजा वैली, नंगा पर्वत, नानतार वैली आदि आते हैं को पाकिस्‍तान में दिखाया गया है। इतना ही नहीं, सीडीसी पर दिखाए जा रहे इस नक्‍शे में लद्दाख के कुछ पूर्वी भाग को चीन में दिखाया गया है।

गौरतलब है कि भारत पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर दिखाए जा रहे भारत के गलत नक्‍शों के खिलाफ अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देता रहा है। भारत के कड़े रुख के बाद कई जगहों पर दिखाए जा रहे भारत के नक्‍शे को सही किया गया है। नवंबर 2019 में भारत सरकार ने जो नक्‍शा विश्‍व के सामने पेश किया था उसमें पूरे जम्‍मू-कश्‍मीर को भारत का हिस्‍सा दर्शाया गया था। इसमें पाकिस्‍तान और चीन द्वारा गलत तरीके से हासिल किए हुए हिस्‍से को बेहद साफ-साफ दर्शाया गया था। हालांकि इस नक्‍शे को जारी किए जाने के बाद पाकिस्‍तान और चीन की तरफ से नाराजगी व्‍यक्‍त की गई थी। इसके जवाब में भारत ने साफ किया था कि समूचा जम्‍मू-कश्‍मीर, जिसमें गिलगिट का पूरा क्षेत्र और लद्दाख का पूरा क्षेत्र शामिल है, भारतीय क्षेत्र है। भारत ने यहां तक कहा था कि अब भारत अपने इन हिस्‍सों को वापस लेगा।

गौरतलब है कि भारत इसी आधार पर पाकिस्‍तान और चीन के बीच बनने वाले आर्थिक गलियारे का भी विरोध करता आया है। भारत का कहना है कि ये गलियारा भारत की जमीन पर बन रहा है। इसकी भारत इजाजत नहीं देता है। वर्ष 2019 में भारत सरकार ने ये नक्‍शा उस वक्‍त जारी किया था, जब जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को खत्‍म कर दिया गया था। उस वक्‍त भी पाकिस्‍तान भारत सरकार के फैसले से तिलमिला गया था। सीडीसी ने भारत के जिस नक्‍शे को अपनी वेबसाइट पर दिखाया है, वो भी पूरी तरह से गलत है। इस नक्‍शे को https://www.cdc.gov/poxvirus/monkeypox/response/2022/world-map.html पर देखा जा सकता है।

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल पर दिखाया जा रहा भारत का गलत नक्‍शा, देखें नक्शे में क्या कुछ गलत
Terror Funding: क्रिप्टोकरेंसी का टेरर फंडिंग के लिए इस्तेमाल! J&K में एसआईए की छापेमारी में मिले ये सबूत

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com