भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11; किस खिलाडी पर होगा ज्यादा भरोसा, जाने ?

भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11; किस खिलाडी पर होगा ज्यादा भरोसा, जाने ?

बतौर कप्तान उन्होंने अपना लोहा मनवाया है लेकिन उन्हें एक अदद खिताब की जरूरत है.

करोड़ों प्रशंसको की अपेक्षाओं के साथ भारतीय टीम पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final 2021) में न्यूजीलैंड टीम के सामने उतरेगी. टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत के साथ इतिहास में नाम दर्ज कराने को आतुर विराट कोहली (Virat Kohli) की 'आक्रामकता' का सामना केन विलियमसन (Kane Williamson) की 'कूल कप्तानी' से होगा.

144 साल में पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आयोजन हो रहा है. जहां तक कोहली का सवाल है तो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने के बावजूद वह कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाये हैं. बतौर कप्तान उन्होंने अपना लोहा मनवाया है लेकिन उन्हें एक अदद खिताब की जरूरत है.

साहा और उमेश को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम

भारत ने फाइनल के लिए जिन 15 नामों की घोषणा की है उनमें दो खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है। ये खिलाड़ी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं। साहा के अंतिम 15 में चयन के पीछे मुख्य वजय यह हो सकती है कि अगर मैच के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हों तो वे विकेटकीपंग कर सकें। क्रिकेट में अब सब्स्टी्यूट विकेटकीपर की इजाजत है।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम आठवें स्थान के लिए काइम जेमिसन और एजाज पटेल के बीच किसी एक को चुना जाएगा.

उमेश आउटफील्ड के बेहतर फील्डर हैं। उनका इस्तेमाल सबस्टीट्यूट फील्डर के तौर पर किया जा सकता है। साथ ही ये दोनों कनकशन रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ने पर भी काम आ सकते हैं

फाइनल मैच का अपना ही दबाव होता है और पारी की शुरूआत करने जा रहे रोहित शर्मा या शुभमन गिल से बेहतर इसे कौन समझ सकता है. दोनों को टिम साउदी और बोल्ट की नयी गेंद का सामना करना होगा. रोहित भारत में कामयाब रहे हैं लेकिन उनकी तकनीक और तेवर की असली परीक्षा इस फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होगी.

ऋषभ पंत और वैगनेर की टक्कर भी रोचक रहेगी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के नये सितारे कॉनवे को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का सामना करना होगा. टीम इंडिया इस मैच में रवींद्र जडेजा या हनुमा विहारी में से किसी एक मौका देगी. भारत अगर सात विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरता है तो जडेजा को बाहर बैठना होगा. वहीं न्यूजीलैंड की टीम आठवें स्थान के लिए काइम जेमिसन और एजाज पटेल के बीच किसी एक को चुना जाएगा.

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com