राजधानी जयपुर का जेएलएन मार्ग एक बार फिर बना यमराज

जयपुर में मगंलवार को हुए सडक हादसे की जगह ही फिर हुआ सडक हादसा
राजधानी जयपुर का जेएलएन मार्ग एक बार फिर बना यमराज

जयपुर (डेस्क न्यूज) – राजधानी जयपुर में सडक हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे, को बिडला मंदिर के मंगलवार पास हुए भयंकर हादसे के बाद आज सुबह फिर से उसी जगह पर एक हादसा हुआ है। सुबह करीब 6 बजे रामबाग सर्किल की तरफ से तेज गति से आ रही एक ऑडी ने एक्टिवा पर सवार स्कुल स्टुडेंड को टक्कर मार दी। जिससे स्कुल बॉय करीब 15 फीट से भी अधिक दुरी पर जाकर गिरा।

पुलिस कार चालक का पता लगाने में जूटी है, जिस गाडी ने टक्कर मारी उसका नंबर  RJ 14 TC 0673 है।

इससे पहले मंगलवार को जेएलएन मार्ग पर इसी चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी। अन्य पांच लोग घायल हो गए।

बता दें कि मंगलवार शाम को करीब चार बजे एक तेज रफ्तार कार ने जेडीए चौराहे पर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इस सड़क हादसे में टक्कर मारने वाली कार के अलावा एक अन्य कार व चार दुपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

इस हादसे के बाद अफरा तफरी का माहोल हो गया था। वहां चीख पुकार मच गई थी। घायल हुए लोग सड़क पर तड़पते रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार गांधी सर्किल की तरफ से आ रही थी। जिसने जेडीए चौराहे पर खड़े वाहनों को टक्कर मारी।

इससे गाड़ियां आपस में भिड़ने से उसमें सवार लोग वहीं गिर पड़े। कुछ बेसुध हो गए तो कुछ लहूलुहान होकर चीख पुकार मचाने लगे। वहां ट्रेफिक जाम हो गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com