डेस्क न्यूज . भारतीय जनता पार्टी के पार्षद वार्ड 102 व 101 के पार्षद महेंद्र शर्मा व मोतीलाल मीना ने सेक्टर 67 प्रताप नगर में NCCF द्वारा केन्सर पीड़ितों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँच कर युवाओं को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया और युवाओ को रक्तदान करने के लिए संकल्प के लिए प्रोत्साहित किया। दरअसल सेक्टर 67 में रक्तदान के दौरान युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मीना और शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में युवाओं का रक्तदान के प्रति उत्साह देखने लायक है। वहीं रक्तदान शिविर के आयोजकों ने भी कहा कि इस तरह के आयोजन समय–समय पर किए जाते हैं‚ ताकि जरूरतमंदों का जीवन बच सके।
शिविर में 52 यूनिट रक्त एकत्र‚ मास्क और सैनेटाइजर भी बांटे
अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इंसानियत की परंपरा निभाई वही कुल 52 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
कोरोना संकट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रक्तदान किया गया। इस मौके पर जितेंदर सिंह
और राघव ने भी अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया और कहा कि रक्त ही एक ऐसी चीज है
जिसे किसी प्रयोगशाला में नहीं बनाया जा सकता है।
ऐसे में रक्तदान करके ही गंभीर मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है।
आपको बता दे की रक्तदान में एक यूनिट रक्तदान करने से एक दो नही वरन चार गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकती है।