युवकों ने कबाड़ी वाले से जबरन बुलवाया ‘जय श्री राम’, गांव में दोबारा न आने की धमकी दी, दो आरोपी गिरफ्तार

उज्जैन में एक कबाड़ व्यापारी से जबरन जय श्री राम के नारे लगाने का मामला सामने आया है. गांव के कुछ युवकों पर जय श्री राम के नारे लगाने का आरोप है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक कबाड़ कारोबारी पर जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने का दबाव बना रहे हैं
युवकों ने कबाड़ी वाले से जबरन बुलवाया ‘जय श्री राम’, गांव में दोबारा न आने की धमकी दी, दो आरोपी गिरफ्तार
Updated on

उज्जैन में एक कबाड़ व्यापारी से जबरन जय श्री राम के नारे लगाने का मामला सामने आया है. गांव के कुछ युवकों पर जय श्री राम के नारे लगाने का आरोप है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक कबाड़ कारोबारी पर जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगाने का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इससे पहले इंदौर में चूड़ी बेचने वाले एक शख्स की जमकर पिटाई की गई थी. चूड़ी बेचने वाले शख्स पर अपनी पहचान छुपाने का आरोप लगा था।

उज्जैन में एक कबाड़ व्यापारी से जबरन जय श्री राम के नारे लगाने का मामला सामने आया

दरअसल, शनिवार को उज्जैन की महिदपुर तहसील

के झारड़ा थाना क्षेत्र के पिपलिया धूमा फंटे गांव में

एक कबाड़ विक्रेता पहुंचा. इस दौरान गांव के कुछ

युवकों ने कबाड़ कारोबारी के ठेले पर रखे सामान को

नीचे फेंक दिया और गांव में न आने की चेतावनी दी.

किसी ने युवक की इस हरकत का मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

एसपी ने लोगों से संयम बरतने की अपील

इधर, एसपी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में मैं आम लोगों से अपील करना चाहता हूं कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की जो घटनाएं सामने आ रही हैं, उनमें संयम बरतने की जरूरत है. युवाओं द्वारा अल्पसंख्यक व्यक्ति के साथ की गई बदसलूकी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मप्र में पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं, यह दुखद है.

मुहर्रम पर उज्जैन में तनाव

गौरतलब है कि उज्जैन में मुहर्रम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इससे दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को रासुका एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com