अलीगढ़ हत्या मामले में पांच पुलिस अधिकारी निलंबित,जांच के लिए एसआईटी गठित

2 जून को एक ढाई साल की बच्ची की लाश कूडे के कचरे में मिली थी
अलीगढ़ हत्या मामले में पांच पुलिस अधिकारी निलंबित,जांच के लिए एसआईटी गठित

अलीगढ़ – उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुई एक बच्ची की हत्या का मामला अब तूल पकड चुका है। इस केस की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने स्पेशल इंवेशटिगेशन टीम का गठन कर दिया है। 2 जून को एक कूडे के कचरे में बच्ची की लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि जब किसी इस बच्ची की लाश को देखा तो कुत्ते नोच रहे थे, बच्ची के एक हाथ को जानवर खा चुके थे।

30 मई को एक बच्ची अपने घर के बाहर से अचानक गायब हो गई थी, 2 जून को लाश एक कूडे में मिली थी। अब ये बात जैसे जैसे सोशल मीडिया में फैलती जा रही वैसे ही मुद्दा गरमाता जा रहा है। इस घटना पर राजनीती, बालीवुड और खेल जगत से जूडी हस्तियों ने सवेंदनाए व्यक्त की है।

अलीगढ़ के टप्पल इलाके में एक गरीब परिवार रहता है. बच्ची के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. ढाई साल की बच्ची 30 मई को उस वक्त गायब हो गई जब वो घर के बाहर खेल रही थी. उसके पिता और बाकी लोगों ने उसकी तलाश की और बच्ची जब कहीं नहीं मिली तो परिवार के लोग पुलिस के पास पहुंचे.

वहां कूड़ा डालने पहुंचे किसी ने इस मंजर को देखा. जब ये जानकारी बच्ची के पिता को हुई तो वो भी वहां पहुंचे और अपनी बच्ची को पहचान लिया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने वहां जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगी,

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि आरोपी जाहिद और असलम का बच्ची के पिता से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, ये दोनों लोग मजदूर हैं और विवाद के बाद जाहिद ने बच्ची के पिता को धमकी भी दी थी,

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए जाहिद को हिरासत में लिया था जहां उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने साथी असलम के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. एसएसपी ने कहा कि दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com