Corona Virus Live Update :देश में कोरोना संक्रमण के करीब 25 हजार नये मामले

देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं।
Corona Virus Live Update :देश में कोरोना संक्रमण के करीब 25 हजार नये मामले
Updated on

डेस्क न्यूज़ – देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 24,850 नये मामले सामने आने से भारत संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं इस अवधि में रिकॉर्ड 613 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,850 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है, वहीं रूस में अब तक 6,73,564 मामले सामने आये हैं।

कोरोना कहर जारी

इसी अवधि में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है। इस बीच संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान 14,856 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,09,083 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 7,074 मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,00,064 पर पहुंच गया है तथा 295 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 8,671 हो गयी है।

राज्य में 1,08,082 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है तथा पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4,280 बढ़कर 1,07,001 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गयी है। राज्य में 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

वही :इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की जान गई है।

देश में कोरोना वायरस के मामले स्पीड में बढ़ रहे हैं। शनिवार को कोरोना ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए देश पिछले 24 घंटे में 22 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 442 और मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,771 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की जान गई है।

देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,38,433 सक्रिय मामले हैं।

वहीं इसी अवधि में कोरोना वायरस से 442 लोगों की जान गई है।एक दिन में 14,335 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं। शनिवार को खबर लिखे जाने तक 8765 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके थे, जिससे मरीजों की तादाद बढ़कर 6,58,651 पहुंच गई। वहीं 222 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। देश में अब तक कोरोना से 18872 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं शनिवार को 6666 और मरीजों ने कोरोना को मात दे दी, जिससे स्वस्थ मरीजों की संख्या चार लाख से पार यानी 4,00,921 पहुंच गई। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,38,433 सक्रिय मामले हैं।

राज्य में अब तक 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 6,364 मामले दर्ज किए गए और 198 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,990 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गई है। राज्य में 1,04,687 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1.07 लाख के पार हो गई है। शनिवार को कोरोना के 4,280 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 107,001 पर पहुंच गया और 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। शनिवार को 2214 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 60,592 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com