केदार घाटी में मोदी के ध्‍यान गुफा साधना स्थान की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

इस गुफा में 12 घंटे गुजारने का शुल्‍क 990 रुपये है.
केदार घाटी में मोदी के ध्‍यान गुफा साधना स्थान की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
Updated on

 लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार घाटी की जिस गुफा में ध्‍यान लगाया था, अगर आप भी उसमें ठहरना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं. केदारनाथ धाम से दो किमी ऊपर बनाई गई ध्‍यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके रेट भी फाइनल हो गए हैं.

केदारनाथ मंदिर से करीब 2 किमी ऊपर बनाई गई ध्‍यान गुफा का रखरखाव करने वाले गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने अपनी वेबसाइट (www.gmvnl.in) पर ध्‍यान गुफा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के 18 मई की रात इस गुफा में ध्‍यान साधना करने के बाद यहां ठहरने के इच्‍छुक लोगों के लगातार फोन जीएमवीएन के पास आ रहे हैं. बड़ी संख्‍या में लोग इस गुफा के बारे में जानने के इच्‍छुक हैं.

जीएमवीएन की वेबसाइट के अनुसार ध्‍यान गुफा में 24 घंटे गुजारने का शुल्‍क 1500 रुपए है. वहीं इस गुफा में 12 घंटे गुजारने का शुल्‍क 990 रुपये है. इस गुफा में ठहरने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए सभी दैनिक सुविधाएं मौजूद हैं.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com