गूगल ने कहा, क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल भारत-इग्लैंड के बीच होगा

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारतीय मूल के है, उन्होनें एक अवार्ड शो में क्रिकेट को लेकर बातचीत की
गूगल ने कहा, क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल भारत-इग्लैंड के बीच होगा

वाशिगंटन – गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई  ने कहा कि इस बार के क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मैच भारत और इग्लैंड के बीच हो सकता है। बुधवार को आयोजित एक अवार्ड शो में गूगल सीईओ से सवाल किया गया कि विश्वकप का फाइनल किन देशों के बीच होगा तो उन्होनें जबाव दिया भारत-इग्लैंड के बीच,

बता दें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारतीय है। उन्होनें कहा कि क्रिकेट उन्हें बहुत पंसद है। यूएसआईबीसी की इंडिया आइडियाज समिट में ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड में गूगल पिचाई पहुंचें थे।

 इस दौरान पिचाई ने बताया कि जब मैं अमेरिका आया तो मैंने बेसबॉल से तालमेल बैठाने की कोशिश की, लेकिन मुझे यह क्रिकेट के मुकाबले थोड़ा कठिन ही लगा।  कार्यक्रम में अमेरिकी नागरिकों के अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो समेत भारत और अमेरिका के बड़े कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव्स भी मौजूद थे।

वर्ल्ड कप फाइनल के सवाल पर पिचाई ने कहा आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पास भी बहुत अच्छी टीमें हैं। मगर आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए।

पिचाई से यूएसआईबीसी की अध्यक्ष निशा देसाई ने पूछा था,''आपके हिसाब से वर्ल्ड कप फाइनल किन देशों के बीच होने वाला है?'' इस मौके पर पिचई ने अमेरिका में क्रिकेट और बेसबॉल से जुड़े उनके अनुभव भी साझा किए।

पिचाई ने कहा, क्रिकेट में जब आप दौड़ते हैं तो अपने साथ हमेशा बैट रखते हैंइसलिए बेसबॉल में भी मैं बैट के साथ दौड़ गया। बाद में लगा कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण काम था। फिर सोचा कि बहुत सारी चीजों के साथ समझौता किया जा सकता है मगर मैं क्रिकेट के साथ ही रहूंगा। 

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com