जयपुर शहर में जेडीए चौराहे पर दुर्घटना में घायल वयक्ति की मौत

ज्वैलरी का काम करता था, घर से गोविंद देव जी मंदिर जाते वक्त हुआ था हादसा
जयपुर शहर में जेडीए चौराहे पर दुर्घटना में घायल वयक्ति की मौत

जयपुर – शहर के जेडीए चौराहे पर शुक्रवार को सुबह 6 बजे हुए एक्सीडेंट में घायल स्कुटी सवार अभय डागा की रविवार शाम को हॉस्पिटल में मौत हो गई। वे एसएमएस के ट्रोमा सेंटर में आईसीयू में भर्ती थे।

स्कुटी पर सवार ज्वैलर अभय डागा और ऑडी कार में भिंडत के बाद ज्वैलर करीब 70 फीट दूर पर जाकर गिरा था। जिससे बुरी तरह से घायल हो गया था। वही इस मामले में नया खुलासा हुआ कि घायल ज्वैलर को ऑडी चालक ने हॉस्पिटल नही पंहुचाया। जबकि दुर्घटना के समय मौजदू दो लोगों ने घायल को हॉस्पिटल पंहुचाया था।

शुक्रवार सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर महावीर नगर से स्कूटी पर गोविंद देव जी मंदिर जा रहे अभय डागा को नशे में धुत सिद्धार्थ ने 130 किमी की स्पीड से ऑडी कार चलाते हुए टक्कर दी थी।

इससे पहले अंतिम मंगलवार को इसी चौराहे पर हुये भीषण हादसे में एक कार ने बत्ती पर खडी गाडियां को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही इस हादसे में घायल एक सुनीता नाम की महिला ने रविवार को हॉस्पीटल में दम तोड दिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com