ट्रंप के इस फैसले से तबाह हो सकता था ईरान, लेकिन खतरा अभी टला नहीं,

भारत ने भी ओमान की खाडी में अपने जहाजों की सुरक्षा बढ़ाई,
ट्रंप के इस फैसले से तबाह हो सकता था ईरान, लेकिन खतरा अभी टला नहीं,

:  अमेरिका के ड्रोन को गिराये जाने के बाद , युद्ध की स्थिति पर पंहुचे अमेरिका-ईरान     

वाशिंगटन- परमाणु संधि को लेकर शुरू हुआ अमेरिका और ईरान के बीच विवाद अब युद्ध कगार पर पंहुच गया है। बुधवार को ईरान ने अमेरिका के ड्रोन को मार गिराया था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि ड्रोन को मारकर उसने बहुत बडी गलती कर दी।

हालात यंहा तक पहुंचे गये थे ट्रंप ने ईरान पर हमले के आदेश दे दिये थे लेकिन अधिकारियों से चर्चा के बाद ट्रंप क अपना फैसला वापस लेना पड़ा। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत भी नजरें जमाए हुए है। ओर इसी क्षेत्र में दो युद्धपोत तैनात कर दिये है।

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा के जानकारी दी की भारत ने आईएनएस चेन्नई और आईएनएस सुनयना के अलावा समुद्रीय इलाकों पर नजर रखने वाले एयरक्राफ्ट को भी तैनात किया है। यह निर्णय समुद्री सुरक्षा कारणों के मद्देनजर लिया गया। ये युद्धपोत भारतीय व्यापारिक जहाजों और साझेदारों के बीच समन्वय का काम करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फारस की खाड़ी को दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण जलमार्ग माना जाता है। दुनियाभर में एनर्जी का अधिकांश हिस्सा इसी मार्ग से सप्लॉय होता है। भारत का 40 प्रतिशत एनर्जी सप्लॉय इसी मार्ग पर निर्भर है। इससे पहले भारतीय समयानुसार गुरुवार रात 12.30 बजे अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला करने की आशंका जताई गई। इसके मुताबिक ईरान के रडार और मिसाइलों की बैटरी अमेरिका के निशाने पर थी।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में ट्रम्प प्रशासन के अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया कि लड़ाकू विमान और जंगी जहाज हमला करने की स्थिति में थे, लेकिन आदेश को रद्द कर दिया गया।

एफएए ने कहा कि ईरान की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सैन्य गतिविधियां और राजनीतिक तनाव बढ़ा है। लिहाजा इस इलाके में विमानों के परिचालन में बाधा आएगी। अमेरिका का कहना है कि जिस ड्रोन को ईरान ने 19 जून को मार गिराया, वह उसके हवाई क्षेत्र में नहीं था। ड्रोन ओमान की खाड़ी के ऊपर नागरिक वायुमार्गों के आसपास के क्षेत्र में था। ईरान की वायुसेना ने कहा कि ड्रोन ईरान के हवाईक्षेत्र में प्रवेश कर चुका था।

ट्रम्प की चेतावनी के बाद अमेरिका में तेल की कीमतों में गुरुवार को 6% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। न्यूयॉर्क में गुरुवार सुबह से ही तेल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। यूरोप में क्रूड ऑयल की कीमत लगभग 5% बढ़ गई। इसके साथ अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने न्यूजर्सी के नेवार्क से मुंबई के बीच उड़ानों को निलंबित कर दिया।

मुंबई के लिए उड़ानें ईरान के हवाईमार्ग से जाती हैं। एयरलाइंस ने कहा कि ईरान द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि उड़ानें कब तक निलंबित रहेंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com