पीएम मोदी बोले- नई ऊर्जा, नए जोश के साथ हम आगे बढ़ेंगे

पीएम मोदी बोले- नई ऊर्जा, नए जोश के साथ हम आगे बढ़ेंगे

उन्होंने कहा- देश पिछले 5 साल साथ में चला और समय समय पर कई जिम्मेदारियां उठाई.

 नरेंद्र मोदी सर्वानुमित से एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए. 353 सांसदों ने मोदी को नेता चुना.संसद के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में नेता चुने जाने के बाद मोदी ने कहा- प्रचंड जनादेश से जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. ऐसे में नई ऊर्जा, नए जोश के साथ हम आगे बढ़ेंगे.

अपने संबोधन में मोदी ने कहा- हमारे देश के चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाहें थी. चुनाव ने दिलों को जोड़ने और दीवारें तोड़ने का काम किया. चुनाव के दौरान समभाव और ममभाव से नया वातावरण बना और देश को इसकी जरुरत थी. उन्होंने कहा- देश पिछले 5 साल साथ में चला और समय समय पर कई जिम्मेदारियां उठाई. देश की जनता ने नए युग की शुरुआत की और देश चुनाव में भागीदार बना.

मोदी ने कहा- सकारात्मक सोच के कारण इतना बड़ा जनादेश मिला है. ये चुनाव पॉजिटिव वोटों वाला रहा. देश परिश्रम की पूजा करता है. सबका साथ सबका विकास करना है. जिन्होंने हमे समर्थन दिया उनका तो आभार है ही, लेकिन जिन्हें विश्वास नहीं है, उनका भी विश्वास हासिल करना है. लेकिन छोटी-छोटी घटनाएं कई बार निराश कर देती हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com