भारतीय विमान एएन-32 की तलाशी अभी भी जारी, विमान चीन की सीमा पर रविवार से गायब है

विमान में चालक के 8 सदस्यों सहित कुल 13 लोग सवार थे। सभी वायुसेना के जवान थे।
भारतीय विमान एएन-32 की तलाशी अभी भी जारी, विमान चीन की सीमा पर रविवार से गायब है

नई दिल्ली – रविवार को लापता हुआ भारतीय विमान एएन-32 की तलाश अभी भी जारी है। भारतीय सेना का ये विमान रविवार को चीन की सीमा के आसपास लापता हो गया था। भारतीय विमान को तलाशी के थल सेना का भी सहयोग लिया गया है।

विमान में चालक के 8 सदस्यों सहित कुल 13 लोग सवार थे। सभी वायुसेना के जवान थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस चीफ़ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की और उनसे तलाशी अभियान की ताजा जानकारी ली.

तलाशी अभियान में विशेष ऑपरेशन के लिए एयरक्राफ्ट सी-1130, एएन-32 एस, एमआई-17 चौपर को उपयोग में लिया जा रहा है।

इसके अलावा भारतीय वायु सेना के कई अन्य सरकारी और सिविल एजेंसियों की मदद भी ले रही है,वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रात भर अलग-अलग टीमें तलाश करती रहीं।

वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि विमान ने जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ समय के बाद ही विमान का संपर्क टूट गया।

विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी से आखिरी संपर्क दोपहर एक बजे हुआ था। एएन 32 यानी एंतोनोव 32 विमान सैन्य साजो-सामान ले जाने वाला परिवहन विमान है. भारतीय वायुसेना इसे 1984 से इस्तेमाल कर रही है. इसे यूक्रेन की एंतोनोव स्टेट कॉर्पोरेशन ने डिज़ाइन किया है.

एएन 32 को भरोसेमंद विमान माना जाता है और भारतीय वायुसेना अपने कई अहम अभियानों में इसका इस्तेमाल कर चुकी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com