महंगा हुआ गैस सिलेंडर, सब्सिडी और गैर सब्सिडी की कीमतों में बदलाव..

इससे पहले गैस सिलेंडरों की कीमतों मे एक मई को बदलाव हुआ था,
महंगा हुआ गैस सिलेंडर, सब्सिडी और गैर सब्सिडी की कीमतों में बदलाव..

नई दिल्ली -देश में नयी सरकार बनने के एक दिन बाद ही गैस सिलेंडरों की कीमतों में उछाल आया है। शुक्रवार की रात गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव किये गये, बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर 25 रूपये मंहगा हो गया है। वही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत एक रूपये 23 पैसे हो गयी है।

देश की सबसे बडी तेल कंपनी इडियन ऑयल ने बताया कि दिल्ली में शनिवार एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 496.14 रूपये थी। इसके अलावा बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है। मई में इसकी कीमत 725 रुपये थी,जो एक जून को बढ़कर 737.50 रुपये हो गई है। इंडियन ऑयल के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं।

इससे पहले 1 मई को भी एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी। सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में एक मई को 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद दिल्ली में सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर की कीमत 495.86 रुपये से बढ़कर 496.14 रुपये हो गई थी।

जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों पर कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इस माह भी कारोबारियों को कॉमर्शियल सिलेंडर 1403.50 रुपए का पड़ेगा।

बढ़ी हुई दरें 1 जून शनिवार से लागू हो जाएंगी। इस माह उपभोक्ताओं के खाते में 274.41 रुपए की सब्सिडी जाएगी। इंडियन ऑयल के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com