सपा-बसपा का गठबंधन टूटा, औपचारिक एलान बाकी ।

उत्तरप्रदेश विधानसभा के 11 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में अकेली लडेगी बसपा,
सपा-बसपा का गठबंधन टूटा, औपचारिक एलान बाकी ।

नई दिल्ली – लोकसभा चुनावो में सपा-बसपा को गठबंधन मे मिली हार के बाद अब दोनों पाटियां एक बार फिर अलग हो गये है। बहुजन समाज पाटी ने सोमवार को दिल्ली में हार की समीक्षा की।

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मायावती ने विधानसभा के 11 सीटों पर उपचुनाव अकेले ही लडने का फैसला किया है। मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनावों में समाजवादी पाटी के साथ गठबंधन का कोई फायदा नही हुआ। जो वोट समाजवादी पाटी का बहुजन समाज पाटी को मिलना चाहिए था वो नही मिला, सपा वोट ट्रांसपर कराने में सफल नही हुई।

हालाकि इस बारे में दोनो ही पाटियों की तरफ से कोई ओपचारिक घोषणा नही कि गई है। लेकिन बसपा सुप्रिमों मायावती का यह बयान दोनो पाटियों के गठबंधन में दरार पैदा कर सकता है।

लोकसभा चुनावों में समाजवादी पाटी को पांच सीटें मिली थी। जबकि बहुजन समाज पाटी को 10 सीटें मिली थी। आम चुनावों से पहले बीजेपी को रोकने के लिए सपा-बसपा ने गठबंधन किया था। लेकिन चुनावों में दोनों ही पाटियों का प्रर्दशन बेहद खराब रहा। ऐसे में उत्तरप्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में दोनों पाटियों का गठबंधन मुश्किल में पड़ गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com