सेना ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को ढेर किया

मारे गये आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो एसओपी भी ढेर, आतंकी संगठन जैश से जुड़े थे।
सेना ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को ढेर किया

श्रीनगर – जम्मू- कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच गुरूवार रात को हुई मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया। चारों आंतकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। बताया जा रहा है कि जो चार आंतकी मारे गये उनमें पुलिस के 2 एसपीओ भी शामिल है। ये आतंकी संगठन जैश के जुड़े थे ये दोनों गुरूवार शाम को सर्विस राइफल लेकर भाग गये थे।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सेना ने चार आतंकियों को ढेर किया है। इसमें से दो एसओपी है जो आतंकी संगठन जैश से जुड़े थे।

दरअसल, सुरक्षाबलों को इस इलाके में छिपे आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद ऑपरेशन शुरू हुआ. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में लस्सीपोरा इलाके में ये आतंकी छिपे हुए थे, जिन्हें अब मौत के घाट उतार दिया गया है

जम्मू-कश्मीर में जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का पुरा जिम्मा सुरक्षाबलों पर है, अमरनाथ यात्रा अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहती है, ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है.

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. पिछले साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और इस बार भी अभी तक ये आंकड़ा 100 के पार जा चुका है.

सुरक्षाबलों की तरफ से टॉप 10 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें ढूंढकर मौत के घाट उतारना है. इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com