मंदिर मे आरती साहू का बेहूदा डांस, क्या हिन्दुओ की आस्था आहत करना , पब्लिकसिटी का हथकंडा बन चुका है?

मंदिर में बेहूदा डांस का वीडियो डालने के बाद भी बेशर्मी की हद पर , माफ़ी का नाटक दिखावा ,अभी भी इंस्टाग्राम पर जम के थिरक रही आरती साहू। आस्थाओ पर चोट आखिर कब तक बनता रहेगा मशहूर होने का हथियार ?
मंदिर मे आरती साहू का बेहूदा डांस, क्या हिन्दुओ की आस्था आहत करना , पब्लिकसिटी का हथकंडा  बन चुका है?
Updated on

मध्यप्रदेश : गौर से देख लीजिये इस चेहरे को को नाम है आरती साहू , इंस्टाग्राम पर फ़िलहाल 25 लाख फॉलोवर हैं। अब भला फ़िल्मी गानों पर बेहूदे डांस से जल्दी कैसे 3 मिलियन फॉलोवर हों। तो इनको सबसे आसान तरीका सूझा। किसी बहाने हिन्दुओ की आस्था पर चोट करने का वीडियो अपलोड कर दो , जब हिन्दू समुदाय विरोध करे तो फर्जी माफ़ी मांग लो। इसके बाद सोशल मीडिया पर धमकी , महिला कार्ड , और पड़ रही गलियों को विक्टिम कार्ड के तौर पर यूज़ कर लो। बस इतना आसान है लोकप्रिय होना।

क्या हिन्दू समुदाय का सहिष्णु होना ही बन चुका है , बेशर्म लोगो के लिए आस्था आहत कर पब्लिकसिटी पाने का हथियार ?

कुछ दिन पहले अमेज़न प्राइम ने एक वेब सीरीज में मंदिर के अंदर जानबूझ कर मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के किसिंग सीन को फिल्माया। जब आलोचना हुई तो माफ़ी का ढोंग रच पल्ला झाड़ लिया। अब आरती साहू ने भी कुछ वैसी ही प्लानिंग की। पहले मंदिर में फ़िल्मी गाने पर डांस की वीडियो डाली। वायरल होने का इंतजार किया। जब मामला तूल पकड़ा , तो किसी कोने से खबर आयी की बेचारी ने माफ़ी मांगी है।

कौन माफ़ी कैसी माफ़ी ? पड़ताल

तो भैया जब ये पता चला की मोहतरमा को अपनी सोची समझी विवादित वीडियो जिसे बचने के लिए अनजाने मे की गयी गलती कह रही , उसके लिए माफ़ी मांग ली है। तो हमने भी जरा इनके अंध समर्थको से भरे पड़े इंस्टाग्राम पेज पर नजर डाली। हमने सारा पेज छान मारा पर माफ़ी तो मिली नहीं।

जो मिला वो देखे और खुद तय करें

माफ़ी की जगह हमे मिली इनकी घंटे भर पहले एक फ़िल्मी गाने पर डांस जिससे साफ पता चलता है की आरती साहू जी को अपने बेहूदे वीडियो का न कोई अफसोस है न ही हिन्दुओ की भावना आहत करने पर शर्म। इससे यह साबित होता है की ये भूल नहीं चाल थी , लोकप्रिय होने की।

3 मिलियन comming soon  का 23 घंटे पहले स्टेटस लगाने के  मायने समझें

सालो से नाच  कर किसी तरह 25 लाख फॉलोवर पाने वाली लड़की अचानक से 3 million फॉलोवर जल्दी होने का अनुमान कैसे लगा ले लेती है ? जाहिर है ज्योतिष तो होगी नहीं ,है अंदाजा रहा होगा की मंदिर मे नाच कर वीडियो डाली , मामला बड़ा होगा तो 5 लाख फॉलोवर तो बढ़ ही जायेगे।

निजी राय

समय समय पर ऐसे नाचने , गाने वालो से लेकर , कॉमेडी की आड़ मे पोलिटिकल एजेंडा चलने वाले तथाकथित स्वघोषित कलाकार भगवान या हिन्दू धर्म से जुडी चीजों को लेकर ओछी बयानबाजी , वीडियो या घटिया जोक बना चुके है। लोकप्रियता की भूख मे करोड़ो लोगो की आस्था से खिलवाड़ करना इन्हे बन्द करना चाहिए। और बार बार हिन्दू संगठनो की तुलना तालिबान से करने से पहले इन्हे ये कल्पना कर ;लेनी चाहिए कि अगर ये लोग ऐसी चीजे अफगानिस्तान मे या सीरिया मे किसी और धर्म का ऐसा भद्दा मजाक बनाते तो इनका क्या हश्र होता ?

जाहिर है इंस्टाग्राम पर 3 मिलीयन coming soon की जगह तालिबान और isis कमिंग सून होते। फिर कुछ घान्यो बाद फॉलोवर गिनने की जगह जन्नत मे हूरे गईं रहे होते।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com