America

कोरोना वायरस की 10 दवाइयों का क्लीनिकल परीक्षण अमेरिका में चालू; डोनाल्ड ट्रम्प

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके देश में फिलहाल कोरोना वायरस की 10 दवाइयों का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है। यह परीक्षण तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस के चिकित्सकीय समाधान तलाश करने के प्रशासन के ''अभूतपूर्व'' प्रयासों के तहत किया जा रहा है।

कोरोना वायरस पर अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने बुधवार को कहा, "अमेरिकी उद्योग और अमेरिकी डॉक्टर एवं वैज्ञानिक मदद के लिए आगे आए हैं। 10 दवाइयों का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है और मेरा प्रशासन बिना किसी देरी के इलाज उपलब्ध कराने के लिए अप्रत्याशित कदम उठा रहा है।"

कोई टीका या दवाई नहीं होने की वजह से कोरोना वायरस दुनियाभर में 88,500 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और लगभग 15 लाख लोगों को संक्रमित कर चुका है। कोविड-19 के अमेरिका में ही 4.3 लाख मरीज हैं जबकि इससे 14,700 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने कहा, "डॉक्टर, लैब तकनीशियन, कंपनियां कुछ चीजें लेकर रही हैं, जो मेरे ख्याल से निकट भविष्य में बहुत खास और अहम होने वाली हैं।"

सवाल के जवाब में उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि अमेरिका मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर अलग से चार क्लीनिकल परीक्षण कर रहा है।

अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने कोविड-19 के संभावित इलाज के तौर पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पहचान की है।

भारत इस दवा का सबसे बड़ा उत्पादक है और पिछले हफ्ते ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोन पर बातचीत के बाद भारत ने इस दवा के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा लिया।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील